trendingNow12133117
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Holiday March 2024: मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें कब-कब बैंकों की रहेगी छुट्टी

Bank Holiday:  नए महीने के साथ ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट सामने आ चुकी है. मार्च में होली, महाशिवरात्री जैसे कई त्योहार है. ऐसे में बैंक मार्च में करीब 14 दिन बंद रहेंगे.ऐसे में अगर मार्च में बैंक से जुड़ा आपका काम अटका है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.   

bank holiday
bank holiday
Bavita Jha |Updated: Feb 28, 2024, 08:33 PM IST
Share

Bank Holidays in March: नए महीने के साथ ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट सामने आ चुकी है. मार्च में होली, महाशिवरात्री जैसे कई त्योहार है. ऐसे में बैंक मार्च में करीब 14 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखें तो मार्च महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है. ऐसे में अगर मार्च में बैंक से जुड़ा आपका काम अटका है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.   

मार्च में कब-कब बैंक रहेंगे बंद 

मार्च में 14 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं.  1 मार्च को भी मिजोरम  के बैंक बंद रहेंगे. यहां आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी राज्यों के त्योहारों और सरकारी दिवसों के आधार पर अलग-अलग होती है. वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंक में एक साथ होती है.  सरकारी और त्योहारों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी भी बैंक बंद रहता है. वहीं हरह रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होती है.  

  
मार्च 2024 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद  

1 मार्च:  चापचर कुट के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद. 
3 मार्च: रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
8 मार्च:  महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के बैंक बंद 
9 मार्च: दूसरा शनिवार, देशभर के बैंक बंद 
10 मार्च: रविवार, देशभर के बैंक बंद
17 मार्च:रविवार, देशभर के बैंक बंद
22 मार्च: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंक बंद 
23 मार्च: शनिवार, देशभर के बैंक बंद
24 मार्च: रविवार, देशभर के बैंक बंद
25 मार्च, सोमवार,  होली  धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्यों में बैंक बंद
26 मार्च: दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद
27 मार्च: बुधवार, होली बिहार में बैंक बंद
29 मार्च: गुड फ्राइडे कई राज्य में बैंक बंद
31 मार्च:रविवार, देशभर के बैंक बंद
 

Read More
{}{}