trendingNow12837029
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

व‍िदेशी मुद्रा भंडार में फ‍िर आई ग‍िरावट, गोल्‍ड र‍िजर्व का आंकड़ा सुन खुश हो जाएंगे आप

India Forex Reserve: आईएमएफ (IMF) में देश का आरक्षित भंडार भी 10.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.735 अरब डॉलर हो गया. भंडार में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब घरेलू और वैश्विक सर्राफा बाजारों में भारी तेजी देखी जा रही है.

व‍िदेशी मुद्रा भंडार में फ‍िर आई ग‍िरावट, गोल्‍ड र‍िजर्व का आंकड़ा सुन खुश हो जाएंगे आप
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 12, 2025, 02:41 PM IST
Share

India Gold Reserves: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से जारी हाल‍िया वीकली आंकड़ों के अनुसार देश का गोल्‍ड र‍िजर्व हफ्ते दौरान 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 84.846 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सोने के साथ-साथ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 3.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.868 अरब डॉलर हो गए. इसके अलावा आंकड़ों से पता चला है क‍ि आईएमएफ (IMF) में देश का आरक्षित भंडार भी 10.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.735 अरब डॉलर हो गया. भंडार में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब घरेलू और वैश्विक सर्राफा बाजारों में भारी तेजी देखी जा रही है.

एक साल पहले 704 अरब डॉलर के पार था आंकड़ा

आरबीआई (RBI) ने कहा कि 4 जुलाई को खत्‍म हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 699.736 अरब डॉलर रहा. पिछले रिपोर्टिंग हफ्ते में कुल मुद्रा भंडार 4.849 अरब डॉलर बढ़कर 702.784 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर 2024 के अंत में यह भंडार 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. डॉलर के बारे में विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों के मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है.

चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंचीं
भारत में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई और चांदी की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 465 रुपये बढ़कर 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो एक दिन पहले 97,046 रुपए थी. 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 89,320 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई.

बढ़कर कहां पहुंच गया चांदी का दाम?
इस बीच, आखिरी कारोबारी दिन के पिछले 24 घंटों में चांदी की कीमतों में 2,356 रुपये की बढ़ोतरी हुई और चांदी ने 1,10,290 रुपए प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया. चांदी ने 18 जून को दर्ज 1,09,550 रुपए के पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर को तोड़ दिया. वैश्विक स्तर पर भी कीमती धातुओं में तेजी देखी गई. सोना 1.01 प्रतिशत बढ़कर 3,358 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 2.92 प्रतिशत बढ़कर 38.40 डॉलर प्रति औंस हो गई. (IANS) 

Read More
{}{}