Real Time Cibil Score: अगर आप भी होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अभी तक लोन क्लीयर करने के बाद भी तुरंत आपका सिबिल स्कोर अपडेट नहीं होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों (CIC) पर अपनी निगरानी को और सख्त कर दिया है. आरबीआई (RBI) ने ग्राहकों की जागरूकता बढ़ाने, डेटा की सटीकता और रियल-टाइम जानकारी देने के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया है. इसके बाद अब कस्टमर का सिबिल स्कोर रियल टाइम अपडेट हो सकेगा.
लोगों को क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में जागरूक करें
रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों को क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में जागरूक करें. सहयोगी चैनल जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार RBI की यह मंशा है कि लोग समझें कि क्रेडिट स्कोर कैसे बनता है. उदाहरण के लिए, लोन की ईएमआई (EMI) नहीं चुकाने या ओला-उबर जैसी सर्विस यूज करने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. RBI का मानना है कि जागरूक ग्राहक जिम्मेदारी से लोन लेंगे, जिससे क्रेडिट की मांग बढ़ेगी.
कंपनियों को कस्टमर के लिए बेहतर सुविधाएं देनी होंगी
आरबीआई (RBI) के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने हाल ही में कहा कि क्रेडिट सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी, एफिशिएंसी और विश्वास बहुत जरूरी हैं. उन्होंने बताया कि क्रेडिट कंपनियों को कस्टमर के लिए बेहतर सुविधाएं देनी होंगी और डेटा की क्वालिटी को बनाए रखना होगा. इससे ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा.
अभी 15 दिन में अपडेट होता है सिबिल स्कोर
अभी क्रेडिट जानकारी को अपडेट होने में 15 दिन तक का समय लगता है. लेकिन अब RBI रियल-टाइम डेटा अपडेट करने के सिस्टम पर काम करना चाहता है. इसका मतलब हुआ कि लोन चुकाने या समय पर भुगतान करने जैसी जानकारी तुरंत क्रेडिट स्कोर में दिखेगी. इससे क्रेडिट स्कोर की सटीकता बढ़ेगी और ग्राहकों व बैंकों दोनों को फायदा होगा.
प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कहा
RBI ने क्रेडिट कंपनियों को तकनीक में निवेश करने और प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कहा है. साथ ही, एक सुरक्षित और यूनिक कस्टमर ID बनाने पर जोर दिया है. इससे गलत पहचान की वजह से क्रेडिट रिपोर्ट में होने वाली गलतियों को रोका जा सकेगा. आरबीआई की इस पहल के बाद देश में क्रेडिट सिस्टम और पारदर्शी, जवाबदेह और कस्टमर के अनुकूल बनेगा.
सिबिल स्कोर क्या है?
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) एक तीन अंकों की संख्या है, जो 300 से 900 के बीच होती है. यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और फाइनेंशियल बिहेवियर को दर्शाती है. सिबिल (CIBIL) यानी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड, एक क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है, जो आपके लोन और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी रखती है. यह स्कोर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को यह तय करने में मदद करता है कि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देना चाहिए या नहीं.