RCB Price Money: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताबी मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर लिया है. 18 साल में यह पहला मौका है जब आरसीबी (RCB) ने आईपीएफ का खिताब अपने नाम किया है. आईपीएल (IPL) जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ (2.4 मिलियन यूएस डॉलर) का इनाम मिला है. लेकिन क्या आपको पता है खिताब जीतने से पहले ही आरसीबी की कंपनी और उसके मालिक को 2200 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फायदा हो गया. आपको यह पता होना चाहिए कि आईपीएल टीमों के मालिक एक मैच से कितने करोड़ की कमाई करते हैं.
कौन है आरसीबी का मालिक?
आईपीएल चैंपियन टीम आरसीबी का मालिकाना हक देश की सबसे बड़ी लिकर कंपनी यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd) के पास है. कंपनी के सीईओ और एमडी इस समय प्रवीन सोमेश्वर हैं. करीब 200 साल पुरानी यूनाइटिड स्पिरिट्स की शुरुआत ब्रिटिश काल के दौरान मद्रास प्रेसीडेंसी में हुई थी. कंपनी देश की सबसे सस्ती शराब में से एक मैक्डॉवेल्स बनाती है. यूएसएल कंपनी (USL) की कमान विदेशी हाथों में है. पहले इस कंपनी का मालिकाना हक विजय माल्या चल रहे थे. उन्होंने ही आरसीबी को खरीदा था. बाद में यह कंपनी डियाजियो (Diageo) के हाथों में आ गई.
आईपीएल में पैसा लगाकर पैसा कमाते हैं मालिक
आरसीबी की आईपीएल का फाइनल मैच जीतने से पहले 2200 करोड़ का फायदा हुआ है. सवाल यह भी है कि ये टीमें मैच से किस तरह कमाई करती हैं? यहां हम जानेंगे कि आईपीएल के एक मुकाबले से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मालिक को कितनी कमाई होती है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है. इस लीग में फ्रेंचाइजी मालिक से लेकर बीसीसीआई (BCCI) तक की तरफ से जमकर पैसा खर्च किया जाता है. यह पूरा एक बिजनेस मॉडल है, जिसमें टीम मालिक पैसा लगाकर पैसा कमाते हैं.
एक मैच से कितनी होती है कमाई
खिलाड़ियों को खरीदने से लेकर टीम बनाने तक, कोच और बाकी स्टॉफ पर करोड़ों का खर्च होता है. आपको बता दें आईपीएल टीम के मालिक मैच टिकट की होने वाली बिक्री, स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट्स से पैसा कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल मुकाबले में बेचे गए करीब 80 प्रतिशत टिकट का पैसा मालिकों को मिलता है. उदाहरण के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है. मान लीजिए इनमें से करीब एक लाख लोगों ने टिकट खरीदा. एक टिकट की औसत कीमत 3000 रुपये है तो करीब 30 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री हुई. 30 करोड़ का 80 प्रतिशत यानी 24 करोड़ टीम मालिकों को मिलता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आरसीबी ने एक दिन में 2200 करोड़ कैसे कमाएं, आइए जानते हैं पूरा हिसाब.
2,164 करोड़ रुपये का फायदा
आईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले से पहले शेयर बाजार में यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड (USB) के शेयर में तेजी देखी गई. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी के शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़कर 1579.05 रुपये पर बंद हुए. शेयर में एक ही कारोबारी सत्र में 29.75 रुपये की तेजी आई. शेयर इस दौरान 1609.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर भी गया. शेयर में तेजी आने से कंपनी का मार्केट कैप बढ़ गया. सोमवार को यूनाइटिड स्पिरिट्स का मार्केट कैप 1,12,688.47 रुपये था, जो कि मंगलवार को बढ़कर 1,14,852.34 हो गया. इस तरह इसमें 24 घंटे के दौरान करीब 2,164 करोड़ रुपये का बदलाव आया. बुधवार के सत्र में भी यूएसबी के शेयर में तेजी आने की उम्मीद है.