trendingNow12107139
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Paytm को लेकर RBI हुआ और सख्त...'कार्रवाई के रिव्यू की नहीं है गुंजाइश!'

Paytm Payments Bank News: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) के खिलाफ लिए गए कदम पर फिर से विचार करने की गुंजाइश काफी सीमित है.

Paytm को लेकर RBI हुआ और सख्त...'कार्रवाई के रिव्यू की नहीं है गुंजाइश!'
Shivani Sharma|Updated: Feb 12, 2024, 04:41 PM IST
Share

Paytm Payments Bank crisis: पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) के खिलाफ लिए गए कदम पर फिर से विचार करने की गुंजाइश काफी सीमित है. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के मुताबिक, कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए ‘शायद ही कोई गुंजाइश’ अब बची है.

नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान शक्तिकांत दास ने दोहराया कि केंद्रीय बैंक किसी पर भी बिना जांच-पड़ताल के कार्रवाई नहीं करता है. आरबीआई किसी भी बैंक पर तब ही कार्रवाई करता है जब वह उस संस्थान के खिलाफ सबूत जमा कर लेता है और लगातार अलर्ट करने के बाद भी संस्थान पुरानी गलतियों को बार-बार दोहरा रहा हो. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक जल्द ही पेटीएम मामले पर FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) जारी करेगा.

31 जनवरी को लिया गया था एक्शन

आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टटैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं कर पाएगा. 

आरबीआई फिनटेक सेक्टर का करता है समर्थन

आरबीआई गवर्नर ने आगे इस बात पर जोर दिया कि रिजर्व बैंक फिनटेक सेक्टर का समर्थन करता है, लेकिन यह ग्राहकों के हितों की सिक्योरिटी और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भी समान रूप से प्रतिबद्ध है.

डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

इस संकट के बीच में कंपनी की पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 1 फरवरी से बोर्ड को इस्तीफा दिया हुआ है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है.

Read More
{}{}