लंदन के पोलो मैदान में 12 जून को अचानक हुए निधन के बाद अरबपति कारोबारी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विरासत की लड़ाई तेज हो गई है. जहां एक ओर कानूनी वारिस, गोद लिए गए बच्चे और पूर्व पत्नियां अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, वहीं चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बन गई हैं संजय की सौतेली बेटी सफीरा, जिन्होंने हाल ही में अपना सरनेम बदलकर 'कपूर' रख लिया है.
संजय कपूर की मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव की पहली शादी से हुई बेटी सफीरा, अब 'सफीरा कपूर' के नाम से जानी जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने सफीरा को कानूनी रूप से गोद लिया था, जिससे वह उनकी लीगल उत्तराधिकारी बन जाती हैं. हालांकि अभी तक कोई वसीयत अभी पब्लिक नहीं हुई है, जिससे ये साफ नहीं हो पाया है कि सफीरा को वास्तव में कितनी संपत्ति मिलने वाली है.
कानून के मुताबिक, अगर सफीरा को संजय ने औपचारिक रूप से गोद लिया है, तो उन्हें उनके बायोलॉजिकल पिता विक्रम चटवाल की संपत्ति से कोई हक नहीं मिलेगा, लेकिन उनका करोड़ों का रिश्ता कपूर के साम्राज्य से जरूर बन सकता है.
नाम बदलना, एक रणनीति?
प्रिया और सफीरा दोनों ने अपने नाम में बदलाव किया है. प्रिया अब प्रिया संजय कपूर के नाम से जानी जाती हैं और सफीरा ने 'चटवाल' हटाकर 'कपूर' जोड़ लिया है. जानकारों की मानें तो ये सिर्फ इमोशनल कदम नहीं, बल्कि एक कानूनी मास्टरप्लान का हिस्सा हो सकता है ताकि विरासत में दावा मजबूत किया जा सके.
दूसरी ओर क्या होगा?
संजय और करिश्मा कपूर के दो बच्चे समायरा (20) और कियान (14) को पहले ही 14 करोड़ के बॉन्ड्स और 10 लाख हर महीने की गारंटी दी गई थी. वहीं, संजय की मौजूदा पत्नी प्रिया और उनके बेटे अजारियस (6) को बिना वसीयत के भी बड़ा हिस्सा मिलने की संभावना है क्योंकि वे कानूनी तौर पर सबसे नजदीकी वारिस हैं.