trendingNow12662868
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

उम्र 93 साल पर रईसी ऐसी कि पिछड़ गए नारायण मूर्ति, जेब में ₹65000 करोड़, सीमेंट सा मजबूत कारोबार, कोलकाता का सबसे अमीर पर बंगाली नहीं

जब भी बात अमीरों को होती है तो सबके दिमाग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) का नाम सामने आ जाता है. मुकेश अंबानी देश और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोलकाता का सबसे अमीर शख्स कौन हैं ?

  उम्र 93 साल पर रईसी ऐसी कि पिछड़ गए नारायण मूर्ति, जेब में ₹65000 करोड़, सीमेंट सा मजबूत कारोबार, कोलकाता का सबसे अमीर पर बंगाली नहीं
Bavita Jha |Updated: Feb 27, 2025, 12:22 PM IST
Share

Who is Kolkata Richest Man: जब भी बात अमीरों को होती है तो सबके दिमाग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) का नाम सामने आ जाता है. मुकेश अंबानी देश और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोलकाता का सबसे अमीर शख्स कौन हैं ? कोलकाता के सबसे अमीर शख्स के पास इतनी संपत्ति है कि उन्होंने इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) को भी पछाड़ दिया.  खास बात ये है कि कोलकाता का सबसे अमीर शख्स बंगाली नहीं है.  

कोलकाता का सबसे अमीर शख्स  

 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) में टॉप-100 में अमीरों की लिस्ट में 93 साल के बेनु गोपाल बांगुर (Benu Gopal Bangur) का नाम नारायण मूर्ति से ऊपर है. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक इस शख्स की दौलत के सामने नारायण मूर्ति भी पिछड़ गए हैं.  फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक नारायण मूर्ति के पास  5.2 अरब डॉलर की संपत्ति है तो वहीं वेनू गोपाल बांगुरी की संपत्ति 6.6 अरब डॉलर से अधिक है. भले ही उनका नाम मशहूर न हो, भले ही वो सूर्खियों में न रहते हो, लेकिन दौलत के मामले में आगे हैं.   

कौन हैं कोलकाता के बेनू गोपाल बांगुर  

बेनु गोपाल बांगुर जानेमाने उद्योगपति हैं. श्री सीमेंट के पूर्व चेयरमैन बांगुर 87000 करोड़ रुपये की कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे.  उनकी गिनती कोलकाता के सबके अमीर शख्स के तौर पर होती है. बांगुर फैमिली खानदानी रईसों में शामिल है. खानदानी बिजनेस को उन्होंने नई ऊंचाईयों पर पहुंचाते हुए 82 हजार करोड़ का कारोबार खड़ा कर दिया. सीमेंट के साथ उन्होंने अलग-अलग सेक्टर में पांव फैलाए. आज उनके बेटे, पोते कारोबार का विस्तार कर रहे हैं.  

कोलकाता के सबसे अमीर, लेकिन बंगाली नहीं 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अधिकांश बंगाली ही रहते हैं, लेकिन वेनू गोपान बांगुर बंगाली नहीं है, उनका ताल्लुक राजस्थान के परिवार से है.  बेनु गोपाल मारवाड़ी परिवार से हैं. उनके खून में ही बिजनेस है. साल 1931 में जन्में ने पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार का कारोबार संभाल लिया.  वेणु गोपाल बांगुर के दादा मुंगी राम बांगुर एक स्टॉकब्रोकर थे.  उनके दादा ने बांगुर बिजनेस एम्‍पायर की नींव रखी थी, लेकिन 1991 में फलता-फूलता कारोबार बलभद्र दास बांगर, निवास बांगर, कुमार बांगर और वेणु गोपाल बांगर (मुंगी राम के सभी पोते) और लक्ष्मी निवास बांगर (राम कूवार के पोते) के बीच बांट टुकड़ों में बांट दिया गया. कारोबार के बंटवारे के बाद बेनु गोपाल बांगुर के हिस्से में श्री सीमेंट का कारोबार आया.  उन्होंने कुछ ही समय में श्री सीमेंट को देश की दिग्गज सीमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया. उनकी कंपनी श्री अल्ट्रा जंग रोधक, बांगर सीमेंट और रॉकस्ट्रांग जैसे ब्रांड के साख सीमेंट बेचती है.  

कितनी दौलत   

बेनु गोपाल बांगुर के दो बेटे हैं. दोनों बेटे और पोते कारोबार की बागडोर संभाल रहे हैं. कोलकाता में उनका आलीशान बंगला है.  51,000 वर्ग फीट में फैली उनकी हवेली तमाम लग्जरी सुविधाओं के लैस है. होम थियेटर, स्वीमिंग पूल से लेकर जिम जैसी सुविधाएं इस हवेली में है.  उनकी संपत्ति की बात करें तो 65 हजार करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक हैं.  

Read More
{}{}