Saturday Bank Holiday: अगर आज आपको बैंक से रिलेटेड कुछ काम है और वहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज 31 मई का दिन शनिवार है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आज बैंक खुलेंगे या नहीं.
दरअसल, भारत में बैंकिंग सिस्टम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के तय किए गए कैलेंडर के अनुसार चलती है, जिसमें नेशनल हॉलीडे, रीजनल हॉलीडे और कुछ स्पेशल हॉलीडे होते हैं. आरबीआई के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं.
आज महीने का पांचवां शनिवार
चूंकि, 31 मई 2025 को महीने का पांचवां शनिवार है, इसलिए देशभर में ज्यादातर बैंकों में कामकाज सामान्य रूप से होगा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी बैंक अपने तय समय आमतौर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. हालांकि, स्थानीय त्योहारों की वजह से कुछ बैंकों का समय थोड़ा अलग हो सकता है.
भारत में बैंक छुट्टियों के प्रकार
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, भारत में बैंक छुट्टियां मुख्य रूप से तीन तरह की होती हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियों में चेक और प्रॉमिसरी नोट जैसी लेन-देन से जुड़े काम नहीं होते हैं. यानी इस दिन ऐसे दस्तावेज़ों से जुड़े ट्रांजैक्शन प्रोसेस नहीं होते हैं.
इसके अलावा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और RTGS से जुड़ी छुट्टियों में चेक क्लियरेंस जैसी सेवाएं और हाई-वैल्यू ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी नहीं होते हैं. वहीं, बैंक अकाउंट क्लोजिंग हॉलीडे आमतौर पर वित्तीय वर्ष के अंत में होती हैं, जब बैंक अपने खातों का लेखा-जोखा और सालाना हिसाब-किताब करते हैं.
कन्फ्यूजन में क्या करें?
अगर आपको बैंक में काम है लेकिन छुट्टी को लेकर कन्फ्यूज हैं तो सबसे अच्छा है कि आप अपने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें. बेवजह ब्रांच जाने की बजाय अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करें या मोबाइल ऐप चेक कर लें. यहां भी आपको छुट्टी से रिलेटेड जानकारियां मिल जाएंगी.