trendingNow12868833
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

SBI के करोड़ों यूजर्स के ल‍िए बड़ी खबर, कल इस समय बंद रहेगी UPI सर्व‍िस; क्‍या है ऑप्‍शन?

What is UPI Lite: एसबीआई की तरफ से यूपीआई सर्व‍िस बंद क‍िये जाने के दौरान आप यूपीआई लाइट के जर‍िये पेमेंट कर सकते हैं. एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि इस दौरान मेंटीनेंस का काम क‍िया जाएगा.

SBI के करोड़ों यूजर्स के ल‍िए बड़ी खबर, कल इस समय बंद रहेगी UPI सर्व‍िस; क्‍या है ऑप्‍शन?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 05, 2025, 11:05 PM IST
Share

SBI UPI Service: अगर आप भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, एसबीआई (SBI) की तरफ से ऐलान क‍िया गया है क‍ि 6 अगस्त 2025 को कुछ समय के लिए यूपीआई सर्व‍िस उपलब्ध नहीं होंगी. ऐसा बैंक की तरफ से अपने सिस्टम में जरूरी मेंटेनेंस से जुड़े काम को क‍िये जाने के कारण होगा. एसबीआई (SBI) की तरफ से बताया गया क‍ि 6 अगस्त 2025 को रात 1 बजे से 1.20 मिनट तक (महज 20 मिनट) उनकी यूपीआई सर्व‍िस काम नहीं करेगी.

SBI के स‍िस्‍टम में होगा मेंटीनेंस का काम

मेंटीनेंस के दौरान बैंक की तरफ से अपने स‍िस्‍टम में मेंटीनेंस का काम क‍िया जाएगा. इस दौरान कस्‍टमर पेमेंट के लि‍ए यूपीआई लाइट का यूज कर सकते हैं. एसबीआई (SBI) की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर शेयर की गई ऑफ‍िश‍ियल जानकारी में बताया गया क‍ि 6 अगस्त 2025 को रात 1 बजे से 1:20 बजे तक बैंक की यूपीआई सर्व‍िस कुछ समय के ल‍िए बंद रहेंगी. बैंक की तरफ से सुझाव द‍िया गया क‍ि कस्‍टमर ब‍िना क‍िसी रुकावट के सर्व‍िस का फायदा उठाने के लि‍ए यूपीआई लाइट का यूज जारी रख सकते हैं.

यूपीआई लाइट यूज करने की सलाह
डाउनटाइम (सर्व‍िस बंद होने का समय) के दौरान भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकें, इसके लिए एसबीआई की तरफ से कस्‍टमर्स को सलाह दी गई है क‍ि यूपीआई लाइट का यूज करें. यूपीआई लाइट उस समय भी यूज हो सकेगा जब यूपीआई चैनल मेंटीनेंस के कारण बंद रहेगा. आइए जानते हैं यूपीआई लाइट के बारे में-

यूपीआई लाइट क्या है?
यूपीआई लाइट एक ऐसी सर्व‍िस है, ज‍िसके जर‍िये आप बिना यूपीआई पिन डाले छोटा पेमेंट एक ल‍िम‍िट तक कर सकते हैं. यह एक तरह के डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है. इसल‍िए इसमें तुरंत बैंक से प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं होती. यह रोजमर्रा के छोटे खर्च के लिए काफी काम आता है.

यूपीआई लाइट की ट्रांजेक्‍शन ल‍िम‍िट क्या है?
दिसंबर 2024 में र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से यूपीआई लाइट से एक बार में ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई थी. इसके अलावा यूपीआई लाइट वॉलेट में कुल पैसे रखने की ल‍िमि‍ट भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है.

यूपीआई लाइट यूज करने के फायदे
यूपीआई लाइट की सुव‍िधा ग्राहकों के लिए 24 घंटे मुहैया रहती है. छोटे पेमेंट को मैनेज करने में इससे आसानी रहती है और इसे आसानी से ट्रैक क‍िया जा सकता है. इसके जर‍िये आप महज एक क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं. आपको भीड़ वाली जगह पर छोटे पेमेंट करते समय यूपीआई पिन को छिपाने की चिंता नहीं करनी पड़ती.  

Read More
{}{}