trendingNow12755820
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Updates: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार फ‍िर धड़ाम, सेंसेक्‍स में 1100 अंक की ग‍िरावट

Sensex and Nifty: सोमवार की र‍िकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चलते ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 1100 अंक और न‍िफ्टी 300 प्‍वाइंट से ज्‍यादा टूट गया.

Stock Market Updates: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार फ‍िर धड़ाम, सेंसेक्‍स में 1100 अंक की ग‍िरावट
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 13, 2025, 01:26 PM IST
Share

Sensex and Nifty Today: हफ्ते के पहले द‍िन शानदार तेजी के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को ग‍िरावट देखी जा रही है. सोमवार को शेयर बाजार में चार साल की सबसे बड़ी तेजी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स ने करीब 200 अंक की ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 1,100 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 81,308 अंक पर आ गया. इसी समय निफ्टी को 290 अंक की ग‍िरावट के साथ 24,635 अंक पर कारोबार करते देखा गया.

क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट?

पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को बाजार ने बड़ी तेजी दिखाई थी, लेकिन आज निवेशक सतर्क हैं. ग्‍लोबल मार्केट के रुझान और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की रुचि बाजार को दिशा दे रही है. आज अप्रैल की खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी आने वाले हैं, इन आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर है. ऐसे में न‍िवेशकों के बीच मुनाफावसूली का दौर चल रहा है और सेंसेक्‍स व न‍िफ्टी में ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. सुबह 6:38 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 24,915.5 पर था, जो पिछले बंद से 128.6 अंक नीचे था. यह बाजार के कमजोर खुलने का संकेत था.

ग्‍लोबल मार्केट का असर
सोमवार को अमेरिकी बाजार में बड़ी तेजी देखी गई. अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता के सकारात्‍मक नतीजों के बाद डाउ जोंस 2.81% बढ़कर 42,410 अंक पर बंद हुआ था. एसएंडपी 500, 3.26% चढ़कर 5,844.19 और नैस्डैक 4.35% उछलकर 18,708.34 पर पहुंचा. एशियाई मार्केट ने भी मंगलवार को अमेरिकी बाजार का अनुसरण किया. जापान का न‍िक्‍केई 225 1.76% ऊपर था, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.02% बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.58% चढ़ा.

क‍िन शेयर में आई ग‍िरावट?
आईटी और बैंकिंग शेयरों में ब‍िकवाली से बाजार नीचे की तरफ आया है. इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड जैसे बड़े शेयरों में गिरावट देखी गई. इन शेयरों की कमजोरी से सेंसेक्स और निफ्टी पर असर पड़ा है. दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर में 1.75% की बढ़त दिखी, ज‍िससे बाजार को कुछ सहारा म‍िला है. जानकारों का कहना है क‍ि निवेशकों को इस समय सतर्कता बरतनी चाह‍िए. ग्‍लोबल ट्रेड टेंशन कम होने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से बाजार में कुछ राहत है.

Read More
{}{}