trendingNow12736235
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: भारत-पाक तनाव से सहमा-सहमा बाजार, अक्षय तृतीया पर शुरुआत में गिरकर संभला सेंसेक्स , बजाज फाइनेंस शेयर का बुरा हाल

Stock Marlet Update:   शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में टूटा हालांकि उसके जल्द बाद ही बाजार ने फिर से रिकवर कर लिया. सुबह सेंसेक्स 170 अंक टूटा, 0.21 फीसदी गिरावट के बाद सेंसेक्स 80,105.58 पर रिकवर कर पहुंच गया. 

 Share Market: भारत-पाक तनाव से सहमा-सहमा बाजार, अक्षय तृतीया  पर शुरुआत में गिरकर संभला सेंसेक्स , बजाज फाइनेंस शेयर का बुरा हाल
Bavita Jha |Updated: Apr 30, 2025, 10:32 AM IST
Share

Share Market Today 30 April: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.  दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है. आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने की आशंका के बीच भारत ने पड़ोसी देश के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है.  इस तनाव का असर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला, हालांकि लाल निशान के साथ खुलने के बाद बाजार में तेजी के साथ वापसी की और हरे निशान पर पहुंच गया.10.20 बजे सेंसेक्स 66.56 अंकों की तेजी के साथ 80,354.94 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.  

सीमा पर तनाव, शेयर बाजार सपाट  

 शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में टूटा हालांकि उसके जल्द बाद ही बाजार ने फिर से रिकवर कर लिया. सुबह सेंसेक्स 170 अंक टूटा, 0.21 फीसदी गिरावट के बाद सेंसेक्स 80,105.58 पर रिकवर कर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 55.30 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24,274.65 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि कुछ ही देर में सेंसेंक्स करीब 400 अंक सुधर आ गया.  बाजार में जारी उतार-चढ़ाव सीमा पर तनाव के बीच निवेशकों के डर को दिखा रहे हैं.  

आज के शेयरों का हाल 

सेंसेक्स पर दवाब की वजह से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली और ये करीब 6.55 फीसदी तक गिर गया.  तिमाही नतीजों के बाद ये शेयर दवाब में है.  बीपीसीएल के अच्छे नतीजों के बदौलत  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है. अगर कल के कारोबार की बात करें तो मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी आईटी कंपनियों में खूब तेजी देखने को मिली और विदेशी निवेशकों ने इन कंपनियों में खूब पैसा लगाया.  कल  बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 के स्तर पर बंद हुआ.  कल कारोबारी सत्र में आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. 

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, इटरनल (जोमैटो), इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टाइटन, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, एमएंडएम, एसबीआई, नेस्ले, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे 

Read More
{}{}