trendingNow12116361
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market: इस हफ्ते LIC को हुआ भारी नुकसान, रिलायंस ने रचा इतिहास, क्या आपका भी मार्केट में लगा है पैसा?

Sensex Market Cap Update: सेंसेक्स की 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप (market capitalization) गिरा है. इसके अलावा 4 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त आई है. इन 6 कंपनियों में मार्केट कैप सामूहिक रूप से 71,414.03 करोड़ रुपये गिरा है.

Stock Market: इस हफ्ते LIC को हुआ भारी नुकसान, रिलायंस ने रचा इतिहास, क्या आपका भी मार्केट में लगा है पैसा?
Shivani Sharma|Updated: Feb 18, 2024, 01:17 PM IST
Share

Sensex Market Cap: शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप (market capitalization) गिरा है. इसके अलावा 4 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त आई है. इन 6 कंपनियों में मार्केट कैप सामूहिक रूप से 71,414.03 करोड़ रुपये गिरा है. सबसे ज्यादा नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC market cap) रही.

टॉप-10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में LIC के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ITC, HUL, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं, दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इन्फोसिस, HDFC Bank और ICICI Bank का मार्केट कैप बढ़ गया.

सेंसेक्स 1.16 प्रतिशत चढ़ा

इन कंपनियों के वैल्युएशन में सामूहिक रूप से 62,038.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 831.15 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़ गया. 

कितना घटा किस कंपनी का मार्केट कैप?

LIC का मार्केट कैप 26,217.12 करोड़ रुपये गिरकर 6,57,420.26 करोड़ रुपये रह गया. TCS का मार्केट कैप 18,762.61 करोड़ रुपये घटकर 14,93,980.70 करोड़ रुपये पर आ गया. ITC की बाजार हैसियत 13,539.84 करोड़ रुपये घटकर 5,05,092.18 करोड़ रुपये रह गई. 

वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 11,548.24 करोड़ रुपये घटकर 5,58,039.67 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 703.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,30,340.9 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 642.62 करोड़ रुपये घटकर 19,76,493.92 करोड़ रुपये रह गई. 

रिलायंस का एमकैप 20 लाख करोड़

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये का एमकैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. मंगलवार को भी रिलायंस का मूल्यांकन थोड़े समय के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा था. हालांकि, दिन के अंत में यह 19.93 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ. 

किन कंपनियों का बढ़ा एमकैप?

इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान एसबीआई (SBI) का मार्केट कैप 27,220.07 करोड़ रुपये बढ़कर 6,73,585.09 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस ने सप्ताह के दौरान 13,592.73 करोड़ रुपये जोड़े और इसका वैल्युएशन 7,06,573.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

HDFC Bank का एमकैप 12,684.58 करोड़ रुपये बढ़कर 10,78,493.29 करोड़ रुपये और ICICI Bank का 8,541.48 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,17,796.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टॉप-10 की लिस्ट में ये कंपनियां शामिल

टॉप-10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

Read More
{}{}