trendingNow12707765
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

टॉप 10 कंपनियों में से 9 का घटा, हफ्तेभर में डूबे ₹2.94 लाख करोड़, सिर्फ इस एक शेयर ने कराई कमाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का बम क्या फोड़ा शेयर बाजार में भूचाल आ गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उठा पटक देखने को मिली. शेयर बाजार की 10 में 9 कंपनियों को भारी नुकसान हुआ और उनकी पूंजी 2.94 लाख करोड़ रुपये तक गिर गई. सिर्फ एक कंपनी को मुनाफा हुआ.

 टॉप 10 कंपनियों में से 9 का घटा,  हफ्तेभर में डूबे ₹2.94 लाख करोड़, सिर्फ इस एक शेयर ने कराई कमाई
Bavita Jha |Updated: Apr 06, 2025, 03:16 PM IST
Share

Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का बम क्या फोड़ा शेयर बाजार में भूचाल आ गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उठा पटक देखने को मिली. शेयर बाजार की 10 में 9 कंपनियों को भारी नुकसान हुआ और उनकी पूंजी 2.94 लाख करोड़ रुपये तक गिर गई. सिर्फ एक कंपनी को मुनाफा हुआ. बाजार में आए भूचाल की वजह से सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ. 

शेयर बाजार की हलचल से डूबे 2.94 लाख करोड़ 

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,050.23 अंक या 2.64 प्रतिशत नीचे आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 614.8 अंक या 2.61 प्रतिशत का नुकसान रहा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई.

किसे कितने का नुकसान 

भारती एयरटेल एकमात्र कंपनी रही, जिसकी बाजार हैसियत बढ़ी है. 
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,10,351.67 करोड़ रुपये घटकर 11,93,769.89 करोड़ रुपये रह गया
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 95,132.58 करोड़ रुपये घटकर 16,30,244.96 करोड़ रुपये पर रहा.
 इन्फोसिस का 49,050.04 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,03,178.45 करोड़ रुपये पर आ गया.
बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 14,127.07 करोड़ रुपये घटकर 5,40,588.05 करोड़ रुपये रही.
आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,503.66 करोड़ रुपये घटकर 9,43,264.95 करोड़ रुपये पर आ गया.
 एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,800.05 करोड़ रुपये घटकर 13,90,408.68 करोड़ रुपये पर.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 5,27,354.01 करोड़ रुपये.
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,391.35 करोड़ रुपये घटकर 6,85,232.33 करोड़ रुपये रहा.
आईटीसी की बाजार हैसियत 312.85 करोड़ रुपये घटकर 5,12,515.78 करोड़ रुपये 

सिर्फ एक कंपनी को मुनाफा  
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 7,013.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,94,019.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा. भाषा 

Read More
{}{}