trendingNow12600151
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Makar Sankranti: आज मकर संक्रांति पर शेयर बाजार और बैंक खुले रहेंगे या नहीं? यहां जान‍िए पूरा अपडेट

Bank Holiday on Makar Sankranti: मकर संक्रांति के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? इस द‍िन बैंक खुलेंगे या फ‍िर छुट्टी रहेगी? ये दोनों ही बड़े सवाल है, आइए जानते हैं इनका जवाब. 

Makar Sankranti: आज मकर संक्रांति पर शेयर बाजार और बैंक खुले रहेंगे या नहीं? यहां जान‍िए पूरा अपडेट
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jan 14, 2025, 07:12 AM IST
Share

Share Market: देश में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्‍योहार मनाया जा रहा है. व्यापारियों व निवेशकों का सवाल यह है क‍ि क्या आज के लि‍ए बैंक और शेयर बाजार खुले रहेंगे? इसी तरह यद‍ि क‍िसी का बैंक से जुड़ा काम है तो उसका बैंक को लेकर सवाल है क‍ि 14 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे? आइए पहले बात करते हैं शेयर बाजार की, आपको बता दें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ से जारी साल 2025 के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार भारतीय शेयर बाजार 14 जनवरी, 2025 को कारोबार के लिए खुले रहेंगे. दूसरी तरफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से इस द‍िन बैंकों की छुट्टी घोषित की गई है.

क्‍यों खुले हुए हैं शेयर बाजार?

मकर संक्रांति के मौके पर कई राज्यों में पब्‍ल‍िक हॉलीडे है, भारतीय शेयर बाजार अलग शेड्यूल पर काम करते हैं. बैंकों कई क्षेत्रीय छुट्टियों पर बंद रहते हैं. शेयर मार्केट लगातार ट्रेडिंग शेड्यूल बनाए रखने को प्राथमिकता देते हैं. शेयर बाजार की आध‍िकार‍िक छुट्ट‍ियों में मकर संक्रांति 2025 की छुट्टी शाम‍िल नहीं है. इसका मतलब यह हुआ क‍ि 14 जनवरी को शेयर बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला रहेगा. बाजार बाजार सुबह 9:15 बजे खुलेंगे और शाम 3:30 बजे बंद होंगे.

हर साल भारतीय शेयर बाजार की तरफ से छुट्ट‍ियों की ड‍िटेल्‍ड ल‍िस्‍ट जारी की जाती है, ज‍िसमें नॉन-ट्रेड‍िंग द‍िनों की ल‍िस्‍ट होती है. साल 2025 के लिए ऑफ‍िश‍ियल कैलेंडर में 14 छुट्टियां शामिल हैं, ज‍िस द‍िन बाजार में ट्रेड‍िंग नहीं होगी. हालांकि, कई क्षेत्रीय त्योहार जैसे पोंगल, उगादी और ओणम पर बाजार की छुट्टियां नहीं होतीं. आइए देखते हैं साल 2025 की शेयर बाजार की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट-

- 26 फरवरी: महाशिवरात्रि
- 14 मार्च: होली
- 31 मार्च: ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
- 10 अप्रैल: श्री महावीर जयंती
- 14 अप्रैल: डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
- 1 मई: महाराष्ट्र दिवस
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर: गांधी जयंती
- 21 अक्टूबर: दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
- 22 अक्टूबर: दिवाली (बालिप्रतिपदा)
- 5 नवंबर: प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक जयंती)
- 25 दिसंबर: क्रिसमस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी को देशभर के कई राज्‍यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. आरबीआई (RBI) की तरफ से जनवरी महीने के लिए बैंक की छुट्टी का शेड्यूल जारी किया गया था. इस महीने में बैंक की कुल 13 छुट्टियां हैं, जिनमें पब्‍ल‍िक हॉलीडे, रीजनल हॉलीडे और संडे, दूसरे व चौथे शनिवार भी शामिल हैं. जनवरी में नए साल का दिन, श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती और मकर संक्रांति जैसे त्योहार की छुट्ट‍ियां शामिल हैं. भले ही इन दिनों बैंक बंद रहेंगे, लेकिन कस्‍टमर नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल एप्‍ल‍िकेशन और बैंक वेबसाइट के जर‍िये बैंकिंग सर्व‍िस यूज कर सकते हैं.

Read More
{}{}