trendingNow12767515
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: बुल का बाउंस बैक, डिफेंस शेयरों के दम पर दमदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Stock Market:   भारतीय शेयर बाजार ने गिरने के बाद बुधवार को दमदार वापसी की है. वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,596.63 और निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 पर था.  

 Share Market: बुल का बाउंस बैक, डिफेंस शेयरों के दम पर दमदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Bavita Jha |Updated: May 21, 2025, 04:45 PM IST
Share

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार ने गिरने के बाद बुधवार को दमदार वापसी की है. वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,596.63 और निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 पर था.  बाजार में तेजी का नेतृत्व डिफेंस शेयरों ने किया. बीईएल 5.26 प्रतिशत, एचएएल 3.13 प्रतिशत, सोलार इंडस्ट्रीज 5.26 प्रतिशत और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 2.83 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 436.95 अंक या 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,619.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.60 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,548.60 पर था. 

शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे.
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एमएंडएम और इटरनल (जोमैटो) टॉप गेनर्स थे. इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.  

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड , विनोद नायर ने कहा, शेयर बाजार का रुझान सकारात्मक था. हालांकि, बाजार एक छोटी रेंज में कारोबार रहा है और मौजूदा परिस्थितियां तेजी में बिकवाली का संकेत दे रही हैं. उन्होंने आगे कहा, अमेरिका और भारत के बीच बातचीत को लेकर हाल के समय में अनिश्चितता बढ़ी है. वहीं, अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग के डाउनग्रेड से एफआईआई की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है. 

एनएसई के प्रोविजनल डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 मई को 10,016.10 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 6,738.39 करोड़ रुपए के शुद्ध खरीदार थे. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में बिकवाली देखी गई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,186.44 और निफ्टी 261.55 अंक या 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,683.90 पर बंद हुआ. आईएएनएस

Read More
{}{}