trendingNow12555413
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: शेयर बाजार पर फिर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 236 अंक गिरकर हुआ बंद, आज फ्लॉप रहे ये शेयर्स

शेयर बाजार में बिकवाली एक बार फिर से हावी हो गई हैं. सेसेक्स और निफ्टी दोनों आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेसेंक्स आज गिरावट के साथ बंद हुआ.  भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को निचले स्तर पर बंद हुए.

 Share Market: शेयर बाजार पर फिर बिकवाली हावी, सेंसेक्स  236 अंक गिरकर हुआ बंद, आज फ्लॉप रहे ये शेयर्स
Bavita Jha |Updated: Dec 12, 2024, 05:45 PM IST
Share

Share Market: शेयर बाजार में बिकवाली एक बार फिर से हावी हो गई हैं. सेसेक्स और निफ्टी दोनों आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेसेंक्स आज गिरावट के साथ बंद हुआ.  भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को निचले स्तर पर बंद हुए. कारोबार के अंत में निफ्टी के मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई. 

सेंसेक्स में 236 अंकों की गिरावट 

सेंसेक्स 236.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,289.96 पर बंद हुआ और निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों के अनुसार, घरेलू सीपीआई डेटा के आने से पहले और कमजोर होते रुपये के बीच बाजार सीमित दायरे में ही बंद हुआ. हालांकि, मुद्रास्फीति में गिरावट की उम्मीद है. लेकिन, निवेशक सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जो भविष्य की दरों की दिशा तय करेगी.  
 
निफ्टी बैंक 174.90 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,216.45 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 271.25 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के बाद कारोबार के अंत में 59,021.70 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 190.80 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के बाद 19,466.55 पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,491 शेयर हरे और 2,508 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स  

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति, एलएंडटी, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और टाइटन टॉप लूजर्स थे. वहीं, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे.  इनपुट-आईएएनएस 

Read More
{}{}