trendingNow12816372
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: आज खूब चमके ये शेयर, IT स्टॉक्स ने निवेशकों की कराई चांदी, जानिए टॉप लूजर्स कौन

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,755.51 और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,244.75 पर था.

 Share Market: आज खूब चमके ये शेयर, IT स्टॉक्स ने निवेशकों की कराई चांदी, जानिए टॉप लूजर्स कौन
Bavita Jha |Updated: Jun 25, 2025, 11:56 PM IST
Share

Shares: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,755.51 और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,244.75 पर था. बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया. 

आज चमके ये शेयर 

निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, इन्फ्रा, फार्मा और सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान में थे. निफ्टी के प्राइवेट बैंक और पीएसई इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 259.30 अंक या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,881.70 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 275.10 अंक या 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,277.85 पर था. 

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में टाइटन, एमएंडएम, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इटरनल, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और अदाणी पोर्ट्स गेनर्स थे. बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक लूजर्स थे. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा,  भारतीय इक्विटी बाजारों में रिकवरी को मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से समर्थन मिला है. वहीं, एफआईआई पूंजी निकालना जारी रखे हुए हैं लेकिन सकारात्मक वैश्विक संकेत घरेलू बाजार की गति को बनाए रखने में मदद कर रहे हैं. मजबूत डॉलर से आईटी और ऑटो में लार्ज-कैप स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

सरकारात्मक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी.सुबह करीब 9.25 बजे, सेंसेक्स 445.6 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 82,500.73 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 130.15 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,174.50 पर था. आईएएनएस

Read More
{}{}