trendingNow12710196
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

RBI से राहत की उम्मीद में शेयर बाजार की दमदार वापसी, 1089 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार ने सोमवार के कहर को आज थाम लिया.  सोमवार को सेंसेक्क 3000 अंक तक लुढ़का तो वहीं आज शेयर बाजार ने दमदार वापसी करते हुए 1089 अंकों की तेजी के साथ कारोबार को बंद किया.  मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार से साबित किया कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूती से भरी है.

 RBI से राहत की उम्मीद में शेयर बाजार की दमदार वापसी, 1089 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
Bavita Jha |Updated: Apr 08, 2025, 04:46 PM IST
Share

Share Market: शेयर बाजार ने सोमवार के कहर को आज थाम लिया.  सोमवार को सेंसेक्क 3000 अंक तक लुढ़का तो वहीं आज शेयर बाजार ने दमदार वापसी करते हुए 1089 अंकों की तेजी के साथ कारोबार को बंद किया.  मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार से साबित किया कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूती से भरी है. बुधवार को आरबीआई की ओर से रेपो रेट के ऐलान से पहले शेयर बाजार में तूफानी तेजी लौटी.

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार  
 
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,089 अंक या 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,227 और निफ्टी 374 अंक या 1.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,535 पर था. बाजार में तेजी का नेतृत्व मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,028 अंक या 2.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 321 अंक या 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,389 पर था.  

आरबीआई से राहत की उम्मीद 

आरबीआई एमपीसी के फैसलों का ऐलान गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा बुधवार को किया जाएगा. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है. इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की बारे में भी जानकारी दी जाएगी. 

आज के टॉप शेयर  
सेंसेक्स पैक में टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, जोमैटो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. केवल पावर ग्रिड ही लाल निशान में बंद हुआ. आईएएनएस

Read More
{}{}