trendingNow11984532
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स में 727 अंकों का उछाल, इतिहास में पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज काफी तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके साथ ही आज एक नया रिकॉर्ड भी देखने को मिला है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Market: बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स में 727 अंकों का उछाल, इतिहास में पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड
Himanshu Kothari|Updated: Nov 29, 2023, 06:07 PM IST
Share

Share Market News: शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही आज बाजार में नया रिकॉर्ड भी बना. एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी के साथ विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से बुधवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने 727 अंकों की छलांग लगाई जबकि निफ्टी 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. बुधवार का दिन भारतीय इक्विटी के लिए इस लिहाज से भी खास रहा कि बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार अपडेट

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 727.71 अंक यानी 1.10 प्रतिशत चढ़कर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 772.08 अंक तक उछलकर 66,946.28 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 206.90 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 20,096.60 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई.

विदेशी बाजार

दूसरी ओर नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे.

विदेशी संस्थागत निवेशक

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 783.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत चढ़कर 82.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स 204.16 अंक चढ़कर 66,174.20 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 95 अंक बढ़कर 19,889.70 अंक पर रहा था. (इनपुट: भाषा)

Read More
{}{}