trendingNow12569876
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

बाजार पर भारी रहा ये हफ्ता, टॉप 10 कंपनियों को 5 लाख करोड़ का नुकसान, मुकेश अंबानी की कंपनी ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी भारी रहा. शेयर बाजार में कंपनियों को भारी नुकसान हुआ. दिग्गज कंपनियों पर सबसे ज्यादा गाज गिरी, सेंसेक्स और निफ्टी पर दवाब के चलते टाटा और रिलायंस जैसी कंपनियों के करोड़ों रुपये डूब गए.

 बाजार पर भारी रहा ये हफ्ता, टॉप 10 कंपनियों को 5 लाख करोड़ का नुकसान, मुकेश अंबानी की कंपनी ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
Bavita Jha |Updated: Dec 22, 2024, 04:26 PM IST
Share

Share Market: शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी भारी रहा. शेयर बाजार में कंपनियों को भारी नुकसान हुआ. दिग्गज कंपनियों पर सबसे ज्यादा गाज गिरी, सेंसेक्स और निफ्टी पर दवाब के चलते टाटा और रिलायंस जैसी कंपनियों के करोड़ों रुपये डूब गए. टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक पर सबसे ज्यादा कहर टूटा.  बीते हफ्ते बाजार में लिस्टेंड कंपनियों को 5 ला करोड़ का नुकसान हुआ, जिसमें से टीसीएस, रिलायंस और एचडीएफसी को पौने 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि 10 कंपनियों का कंबाइंड नुकसान करीब 5 लाख करोड़ रुपए का है. 

सबसे बड़ी गिरावट  

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.95 लाख करोड़ रुपये घट गया.  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत नीचे आया. भारतीय शेयर बाजार में यह जून, 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है.  

क्यों हुआ नुकसान  

सप्ताह की शुरुआत अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के साथ हुई, जिससे बाजार की धारणा में बदलाव आया. फेडरल रिजर्व ने 2025 में ब्याज दरों में सिर्फ दो बार कटौती का संकेत दिया है. इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई. बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 1,10,550.66 करोड़ रुपये घटकर 15,08,036.97 करोड़ रुपये रह गया. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 91,140.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,32,004.17 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 76,448.71 करोड़ रुपये घटकर 13,54,709.35 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 59,055.42 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,98,786.98 करोड़ रुपये पर आ गई.  

इन कंपनियों पर दवाब 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 43,909.13 करोड़ रुपये घटकर 7,25,125.38 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 41,857.33 रुपये घटकर 9,07,449.04 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस के मूल्यांकन में 32,300.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,98,086.90 करोड़ रुपये रह गया. 

 भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 20,050.25 करोड़ रुपये घटकर 5,69,819.04 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 12,805.27 करोड़ रुपये घटकर 5,48,617.81 करोड़ रुपये पर आ गई. आईटीसी का मूल्यांकन 6,943.5 करोड़ रुपये घटकर 5,81,252.32 करोड़ रुपये रह गया. 

टॉप 10 नुकसान वाली कंपनियां 

रिलायंस 
टीसीएस
एचडीएफसी बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
भारती एयरटेल
इन्फोसिस
एसबीआई
आईटीसी
एलआईसी
हिंदुस्तान यूनिलीवर  

Read More
{}{}