trendingNow12769863
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: शेयर बाजार की दहाड़, सेंसेक्स में 900 अंकों की उछाल..इस बदली चाल के पीछे कौन ?

शेयर बाजार में गुरुवार को जो गिरावट आई, उसने सबको डरा दिया. बाजार में एक ही झटके में 1100 अंकों का गोता लगा लिया. निवेशक सहम गए. अमेरिका से आई खबरों ने शेयर बाजार बड़े गिरावट की ओर इशारा किया, लेकिन शुक्रवार को बाजार ने ऐसी चाल बदली की सारी आशंकाएं फेल हो गई.

 Share Market: शेयर बाजार की दहाड़, सेंसेक्स में 900 अंकों की उछाल..इस बदली चाल के पीछे कौन ?
Bavita Jha |Updated: May 23, 2025, 11:57 AM IST
Share

Share Market Update: शेयर बाजार में गुरुवार को जो गिरावट आई, उसने सबको डरा दिया. बाजार में एक ही झटके में 1100 अंकों का गोता लगा लिया. निवेशक सहम गए. अमेरिका से आई खबरों ने शेयर बाजार बड़े गिरावट की ओर इशारा किया, लेकिन शुक्रवार को बाजार ने ऐसी चाल बदली की सारी आशंकाएं फेल हो गई. शुक्रवार 23 मई को बाजार खुलने के साथ ही चढ़ गया. सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक मार्केट में तेजी ने सभी डर को खत्म कर दिया.   इंटनर्ल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी शेयरों में बड़ी तेजी आई.  खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 809.59 अंकों की तेजी के साथ 81,761.58 अंक पर ट्रेड कर रहा है. 

शेयर बाजार में तेजी  

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ वापसी की. शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.29 बजे, सेंसेक्स 281.75 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 81,233.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 109.75 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 24,719.45 पर कारोबार कर रहा था. 

निफ्टी बैंक 69.85 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 55,011.15 पर था.  निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 258.10 अंक या 0.46 प्रतिशत जोड़कर 56,582.95 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 58.30 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़कर 17,561.40 पर था. विश्लेषकों के अनुसार, बाजार के दृष्टिकोण से अच्छी बात यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था के मैक्रोइकॉनॉमिक संकेतक मजबूत हैं. 

आज के टॉप शेयर  

सेंसेक्स पैक में, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और इटरनल टॉप गेनर्स थे. जबकि, सन फार्मा, एमएंडएम, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे. 
एशियाई बाजारों में, चीन, हांगकांग, बैंकॉक, सोल, जकार्ता और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.  

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स 1.35 अंक या 0.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,859.09 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.60 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,842.01 पर बंद हुआ और नैस्डैक 53.09 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,925.74 पर बंद हुआ.  विशेषज्ञों ने कहा अस्थिर सत्र के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित रूप से बंद हुए, जिसमें प्रमुख सूचकांक शुरुआती नुकसान को खत्म करने में सफल रहे क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कर और व्यय विधेयक को सदन ने बहुत कम अंतर से पारित कर दिया और इसके बाद ट्रेजरी यील्ड हाल के उच्च स्तर से कुछ पीछे हट गए.  

संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता थे क्योंकि उन्होंने 22 मई को 5,045.36 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,715.00 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, यहां तक कि जब बाजार कमजोर होता है, तब भी फाइनेंशियल, टेलीकॉम, विमानन आदि जैसे घरेलू मांग आधारित क्षेत्र मजबूत होते हैं. यह इन क्षेत्रों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंटरग्लोब एविएशन जैसे बड़े प्लेयर्स के शेयर की कीमतों में मजबूती से दिखाई देता है. आईएएनएस

Read More
{}{}