trendingNow12821234
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: चार दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, बैंकिंग शेयरों ने शेयर बाजार का किया बुरा हाल, सेंसेक्स 462 अंक तक लुढ़का

सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार का झटका लगा. चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल संकेतों की बदौलत आज शेयक बाजार में बिकवाली हावी रही, खासकर बैंकिंग शेयरों का बुरा हाल रहा.

 Share Market: चार दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, बैंकिंग शेयरों ने शेयर बाजार का किया बुरा हाल, सेंसेक्स 462 अंक तक लुढ़का
Bavita Jha |Updated: Jun 30, 2025, 01:34 PM IST
Share

Stock Market: सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार का झटका लगा. चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल संकेतों की बदौलत आज शेयक बाजार में बिकवाली हावी रही, खासकर बैंकिंग शेयरों का बुरा हाल रहा. सेंसेक्स 462.80 (0.55%) लुढ़ककर 83,596.10 अंक पर पहुंच गया.  

सेंसेक्स का हाल  

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई, लेकिन फिर बाजार पर दवाब दिखने लगा.  सेंसेक्स 462 अंक तक गिर गया  , जबकि सुबह करीब 9.27 बजे, सेंसेक्स 1.35 अंक बढ़कर 84,057.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 6.50 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 25,644.30 पर था.  

बैंकिंग शेयरों का योगदान

हाल के दिनों में भारतीय बाजारों में तेजी के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनमें संस्थानों द्वारा निवेश किया गया है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 15.15 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 57,459.05 पर था.  निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 220.90 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,606.05 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 153.35 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 19,130.15 पर था.  

टॉप गेनर और लूजर्स शेयर 

इस बीच, सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे.  जबकि, ट्रेंट, एसबीआई, एलएंडटी, इटरनल, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे. 
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी एफआईआई प्रवाह को समर्थन दे रही है और खुदरा आशावादी रुख घरेलू फंडों में प्रवाह को समर्थन दे रहा है. इस बुल मार्केट में निवेश बनाए रखना समझदारी है, लेकिन हाई वैल्यूएशन पर नया निवेश करना जोखिम भरा होगा.  

विदेशी निवेशकों की खरीदारी  

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 27 जून को शुद्ध खरीदार रहे, जिन्होंने 1,397.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) विक्रेता बने रहे, जिन्होंने 588.93 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में, चीन, बैंकॉक, जापान, सोल और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि केवल हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहा था .आईएएनएस

Read More
{}{}