trendingNow12786973
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: तीन दिन बाद शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर बंद, ₹2 लाख करोड़ का फायदा

लगातार तीन कारोबारी दिनों तक छाई मायूसी के बाद शेयर बाजार में बहार लौट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 4 जून को तेजी के साथ खुले हैं.

 Share Market: तीन दिन बाद शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर बंद,  ₹2 लाख करोड़ का फायदा
Bavita Jha |Updated: Jun 04, 2025, 06:11 PM IST
Share

Share Market: लगातार तीन कारोबारी दिनों तक छाई मायूसी के बाद शेयर बाजार में बहार लौट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 4 जून को तेजी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 260 अंकों की तेजी के साथ बंद हुई.   सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुआ.  बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,998.25 और निफ्टी 77.70 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,620.20 पर था.  

इन शेयरों में तेजी 

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 407.55 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,924.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 142.95 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,257.10 पर था.  सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. केवल रियल्टी इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ है.  

टॉप गेनर्स और लूजर्स  

सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), इडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे. बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे. एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे ने कहा कि आरबीआई के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं. शुक्रवार को फैसला आने तक बाजार एक सीमा में कारोबार करेंगे. निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,500 है. अगर यह टूटता है तो इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, तेजी की स्थिति में 24,750 और 24,900 रुकावट के लेवल होंगे. आईएएनएस

Read More
{}{}