trendingNow12818372
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

बैंकिंग, बीमा, ऑटो...सब छूटे पीछे, 2025 की पहली छमाही में इस सेक्टर ने निवेशकों को दिया दमदार रिटर्न

Share Market: निफ्टी के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में इस वर्ष अब तक लगभग 15.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह मजबूत रैली दूसरे सेक्टोरल सूचकांकों से आगे निकल गई.

बैंकिंग, बीमा, ऑटो...सब छूटे पीछे, 2025 की पहली छमाही में इस सेक्टर ने निवेशकों को दिया दमदार रिटर्न
Sudeep Kumar|Updated: Jun 27, 2025, 03:52 PM IST
Share

Share Market Performance: साल 2025 की पहली छमाही में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर साबित हुआ है. निफ्टी के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में इस वर्ष अब तक लगभग 15.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह मजबूत रैली दूसरे सेक्टोरल सूचकांकों से आगे निकल गई. यह वृद्धि इस क्षेत्र की मजबूती और आर्थिक स्थितियों में सुधार के प्रति निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है.

शुक्रवार के कारोबारी दिन इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान इंडेक्स 27,305.6 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो इसके 52-सप्ताह के निचले स्तर 22,320.85 से लगभग 22.19 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. भू-राजनीतिक तनाव कम होने, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और यूएस डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण गुरुवार के सत्र में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि ने इंडेक्स की ऊपर की गति को बढ़ावा दिया.

फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स का लगातार अच्छा प्रदर्शन 

इस कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को भारतीय बाजारों की ओर आकर्षित कर रहे हैं. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी तेजी को समर्थन देने में अहम भूमिका निभाई है. वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत कॉर्पोरेट आय की उम्मीदों से भी खासकर बैंकिंग, बीमा और अन्य फाइनेंशियल सर्विस में निवेशकों की धारणा में सुधार हो रहा है.

पिछले एक वर्ष में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और 15.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. पिछले चार महीनों में ही जून में इंडेक्स में 3 प्रतिशत, मई में 1.3 प्रतिशत, अप्रैल में 6.5 प्रतिशत और मार्च में 9.2 प्रतिशत की तेजी आई है. जनवरी में इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत और फरवरी में 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई थी.

एसेट क्वालिटी को लेकर कम हुईं चिंताएं

हाल के आशावाद का एक बड़ा कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रोजेक्ट फाइनेंस पर जारी अंतिम दिशानिर्देश हैं. केंद्रीय बैंक ने अपने पहले के ड्राफ्ट मानदंडों को नरम किया, जिससे एसेट क्वालिटी को लेकर चिंताएं कम हुईं. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएसएल) के अनुसार, नए नियमों के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स के लिए ऋणदाताओं को अलग से रखी जाने वाली राशि कम कर दी गई है. साथ ही, ये दिशा-निर्देश पुराने ऋणों पर लागू नहीं होंगे, जहां वित्तीय समापन पहले ही हो चुका है. एमओएसएल ने कहा कि नए नियमों के तहत, ऐसे ऋणों के लिए मानक प्रावधान को पहले प्रस्तावित 5 प्रतिशत से घटाकर लगभग 1-1.25 प्रतिशत कर दिया गया है.

(इनपुट-IANS)

Read More
{}{}