trendingNow12717530
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: 3 दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में मंगलमय शुरुआत, 10 सेकेंड में ₹6 लाख करोड़ की बारिश, सेंसेक्स में तूफानी तेजी

Stock Market 15 April: अमेरिका से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की धमकियां दे रहे हैं. भारत को भी इससे बाहर नहीं रखा, लेकिन जब तीन दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार खुला तो उसमें नई एनर्जी दिखी. सेंसेक्स ने खुलने के साथ ही 1694 अंकों की तेजी हासिल कर ली.

 Share Market: 3 दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में मंगलमय शुरुआत, 10 सेकेंड में ₹6 लाख करोड़ की बारिश, सेंसेक्स में तूफानी तेजी
Bavita Jha |Updated: Apr 15, 2025, 09:47 AM IST
Share

Share market: अमेरिका से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की धमकियां दे रहे हैं. भारत को भी इससे बाहर नहीं रखा, लेकिन जब तीन दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार खुला तो उसमें नई एनर्जी दिखी. सेंसेक्स ने खुलने के साथ ही 1694 अंकों की तेजी हासिल कर ली. प्री ओपन मार्केट में ही सेंसेक्स 684 अंकों की उछाल दिखा रहा था. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 1694 अंकों की उछाल के साथ एंट्री की. मंगलवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.44 लाख करोड़ बढ़ गया. निवेशकों की दौलत बाजार खुलते ही 6.44 लाख करोड़ रुपये तक उछल गई. 11 अप्रैल को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप  3,93,82,333.22 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार 15 अप्रैल को बाजार के खुलते ही 4,07,99,635.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई

शेयर बाजार का जबरदस्त कमबैक  

टैरिफ की टेंशन के बीच मंगलवार, 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त कमबैक किया. सेंसेक्स  9.26 बजे सेंसेक्स +1574.33 अंकों की तेजी के साथ 76,731.59 अंक पर पहुंच गया. BSE पर लिस्टेट सभी 30 के 30 शेयर हरे निशान के साथ खुले. टाटा मोटर्स के शेयर जो अब तक हांफ रहे थे उसमें 5 फीसदी के अधिक का उछाल देखने को मिला.  महिंद्रा और महिंद्रा के शेयर में 3.63 फीसदी की तेजी, HDFC बैंक के शेयर 3.16 फीसदी, एलएंडटी में 3.10 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 2.44 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 2.42 फीसदी का उछाल देखने को मिला. 

क्यों आई बाजार में तेजी

टैरिफ पर ट्रंप की नरमी ने बाजार को ताकत दी है. ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी, निफ्टी फ्यूचर्स 382 अंक ऊपर रहा. चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर में नरमी दिखी. अमेरिका ने चीन से आने वाले स्मार्टेफोन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक गु्ड्स पर टैरिफ छूट का फैसला किया, जिसकी वजह से टेक कंपनियों के शेयर में तेजी आई.  ऑटो टैरिफ पर ट्रंप के नरमी से ऑटो शेयर्स को भी सपोर्ट मिला. 

Read More
{}{}