trendingNow12866814
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: ट्रंप का प्लान फ्लॉप, टैरिफ टेरर से बाहर आया बुल, ऑटो शेयर के दम पर सेंसेक्स में हरियाली

जहां ये आशंका दिख रही थी कि अमेरिकी टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के बीच शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है तो वहीं सेंसेक्स ने इन संभावानाओं को नकार दिया.  टैरिफ टेंशन के बीच शेयर बाजार की गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली है.

 Share Market: ट्रंप का प्लान फ्लॉप, टैरिफ टेरर से बाहर आया बुल, ऑटो शेयर के दम पर सेंसेक्स में हरियाली
Bavita Jha |Updated: Aug 04, 2025, 12:51 PM IST
Share

Share Market:जहां ये आशंका दिख रही थी कि अमेरिकी टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के बीच शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है तो वहीं सेंसेक्स ने इन संभावानाओं को नकार दिया.  टैरिफ टेंशन के बीच शेयर बाजार की गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली है. सेंसेक्स आज खुलने के साथ ही 300 अंक उछलकर 80920 अंक पर पहुंच गया.  वहीं निफ्टी ने शतक तेजी के साथ 24683 अंक को छू लिया. ऑटो स्टॉक और एशियाई बाजार में लौटी तेजी की बदौलत शेय्र बाजार ने वापसी कर ली.  

शेयर बाजार में उछाल  
 शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला. सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 192 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,804 और निफ्टी 82 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,648 पर था.  बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो शेयरों की ओर से किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.29 प्रतिशत ऊपर था. इसके अतिरिक्त पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया, रियल्टी, इन्फ्रा और कमोडिटीज हरे निशान में थे. आईटी, फार्मा, एनर्जी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे.  पढ़ें-
मुश्किल में घिरे थे अनिल अंबानी, जेल जाने की आ गई थी नौबत, तब ‘संकटमोचक’ बनकर आया यह शख्स, चुकाया ₹5500000000 का कर्ज

 

आज खूब चमके ये शेयर्स  

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, बीईएल, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टाइटन और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे.  

टैरिफ के चक्कर में दवाब में था बाजार  

अमेरिका में टैरिफ और रोजगार रिपोर्ट के ताजा डेटा के कारण शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट लाल निशान में बंद हुआ और अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. डाउ जोन्स 1.23 प्रतिशत, एसएंडपी 1.60 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 2.24 प्रतिशत फिसल गया. हालांकि, इससे यह अटकलें तेज हो गईं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती करेगा. एशियाई बाजारों में रुझान मिले-जुले रहे. चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.23 प्रतिशत, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.77 प्रतिशत की बढ़त हुई.  जापान के निक्केई 225 में सुबह के समय 1.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.  

FII की वापसी का इंतजार  

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 अगस्त को लगातार दसवें सत्र में अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा और 3,366 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे.  इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार 20वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 3,186 करोड़ रुपए का निवेश किया. आईएएनएस

Read More
{}{}