Share Market Prediction: अगले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है. कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं . वगीं ग्लोबल मार्केट में उठा पटक चल रहा है, पीएमआई के चलते शेयर बाजार में अगले हफ्ते काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. तिमाही नतीजे, पीएमआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों के साथ अमेरिका और भारत ट्रेड डील पर नई अपडेट से बाजार की दिशा तय होगी.
कंपनियों के नतीजों का पड़ेगा असर
21-25 जुलाई के कारोबारी हफ्ते में देश की दिग्गज कंपनियां जैसे डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला जैसी कंपनियां वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफएसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों पर बाजार प्रतिक्रिया देगा. इसके अलावा, अगले हफ्ते भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के पीएमआई आंकड़े जारी किए जाएंगे. यह आंकड़े समग्र अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश करते हैं.
ग्लोबल फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
वैश्विक स्तर पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर नई अपटेड, कच्चे तेल की कीमतें, वैश्विक स्तर पर महंगाई और ब्याज दरों के लेकर आने वाले अपडेट का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया है और सेंसेक्स 742 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,757 और निफ्टी 181 अंक या 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,968 पर बंद हुआ. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी इस सप्ताह 25,000 के प्रमुख मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ, जो निरंतर सतर्कता का संकेत है. यदि यह 24,900 के तत्काल समर्थन क्षेत्र से नीचे आता है, तो सूचकांक में और गिरावट की आशंका बनी रहेगी. आईएएनएस