trendingNow12875066
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: इस हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में आएगी तेजी या होगी बड़ी गिरावट? ये 5 फैक्टर्स करेंगे पूरा फैसला!

शेयर बाजार में इस हफ्ते इन्वेस्टर्स की धड़कनें तेज रहने वाली हैं, क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा तय करने वाले कई बड़े फैक्टर्स मैदान में हैं. आइए उन्हीं फैक्टर्स के बारे में बात करें.

Share Market: इस हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में आएगी तेजी या होगी बड़ी गिरावट? ये 5 फैक्टर्स करेंगे पूरा फैसला!
Shivendra Singh|Updated: Aug 10, 2025, 05:47 PM IST
Share

भारतीय शेयर बाजार के लिए अगका कारोबारी हफ्ता किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं होगा. यहां हर मोड़ पर नया ट्विस्ट और क्लाइमेक्स तक सस्पेंस बरकरार रहेगा. इन्वेस्टर्स की नजर इस हफ्ते कई बड़े घरेलू और ग्लोबल संकेतों पर होगी, जो सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को पूरी तरह बदल सकते हैं. ऐसे में सवाल यही है क्या इस हफ्ते तेजी का बिगुल बजेगा या फिर गिरावट का तूफान आएगा? ये 5 चीजों पर निर्भर करेंगा.

1. जुलाई CPI महंगाई आंकड़े
भारत सरकार 12 अगस्त को खुदरा महंगाई (CPI) के आंकड़े जारी करेगी. महंगाई का स्तर ब्याज दरों और उपभोक्ता मांग को सीधे प्रभावित करता है, इसलिए बाजार इस डेटा पर पैनी नजर रखेगा. उम्मीद से ज्यादा महंगाई आई तो ब्याज दरों में बदलाव की अटकलें बढ़ सकती हैं और बाजार पर दबाव आ सकता है.

2. तिमाही नतीजों की बौछार
इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के Q1FY26 नतीजे आने वाले हैं, जिनमें एस्ट्रल, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, सेलो, डॉलर इंडस्ट्रीज, एबॉट इंडिया, बजाज हिंदुस्तान शुगर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मिंडा कॉरपोरेशन, एमआरएफ, एनएसडीएल, एनएमडीसी, ओएनजीसी और डीबी रियल्टी शामिल हैं. इन नतीजों के बाद सेक्टर-विशेष में तेज हलचल देखने को मिलेगी.

3. ग्लोबल स्ट्रेटेजी का असर
15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है. यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की दिशा में अहम हो सकती है. हालांकि भारतीय बाजार इस दिन बंद रहेंगे, लेकिन इसका असर 18 अगस्त के सप्ताह में दिख सकता है.

4. सपोर्ट और रेजिस्टेंस
एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी ने 24,500 का अहम सपोर्ट तोड़ दिया है. अगला सपोर्ट 24,000 पर है, जहां से उछाल आ सकता है. अगर यह स्तर भी टूटता है, तो 23,880 तक गिरावट संभव है. तेजी की स्थिति में 24,600 पर रुकावट बनी रहेगी.

5. पिछले हफ्ते का ट्रेंड और इन्वेस्टर्स का मूड
बीते हफ्ते निफ्टी 202 अंक टूटकर 24,363 पर और सेंसेक्स 742 अंक गिरकर 79,857 पर बंद हुआ. फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जबकि ऑटो, सरकारी बैंक और मेटल सेक्टर में मजबूती रही. कमजोर ग्लोबल संकेत, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट और एफआईआई की बिकवाली ने इन्वेस्टर्स का भरोसा डगमगाया है.

Read More
{}{}