trendingNow12822630
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: मंगल को मंगलमय शेयर बाजार, आज इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई.

 Share Market: मंगल को मंगलमय शेयर बाजार, आज इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
Bavita Jha |Updated: Jul 01, 2025, 04:12 PM IST
Share

Share Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.26 बजे, सेंसेक्स 188.66 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,795.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 54.80 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 25,571.85 पर था. 

बाजार में तेजी की वजह  

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी बाजार के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ, ग्लोबल इक्विटी बाजार का मूड सकारात्मक है और पश्चिम एशियाई भू-राजनीति अब वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा नहीं है. जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, टैरिफ के मोर्चे पर विकास से बाजार प्रभावित होने की संभावना है. भारत-अमेरिका व्यापार सौदा सकारात्मक होगा और अगर ऐसा नहीं होता है, तो बाजार पर असर पड़ने की संभावना है.  

शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 51.95 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 57,364.70 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 146.45 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,887.65 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 52.50 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,127.60 पर था. विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है, क्योंकि यह इंडेक्स अभी भी अपने निकटतम मूविंग एवरेज सपोर्ट, 5-डे ईएमए से ऊपर स्थित है.  

आज चमके ये शेयर  
इस बीच, सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, बीईएल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, ट्रेंट, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और इटरनल टॉप लूजर्स थे. विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत मैक्रो भारतीय इक्विटी में फंड प्रवाह को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

विदेशी निवेशकों ने कम निकाले पैसे  

 डॉलर में निरंतर कमजोरी (डॉलर इंडेक्स अब 96.81 पर है) का मतलब है कि एफआईआई द्वारा भारी बिकवाली की संभावना कम है. वे हाई-वैल्यूएशन के बावजूद भी खरीदारी जारी रख सकते हैं. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 30 जून को शुद्ध विक्रेता थे, जिन्होंने 831.50 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) खरीदार बने रहे, जिन्होंने 3,497.44 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.  

एशियाई बाजारों में भी तेजी  

एशियाई बाजारों में, चीन, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि केवल जापान लाल रंग में कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका में डाउ जोंस 275.50 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,094.77 पर बंद हुआ.एसएंडपी 500 इंडेक्स 31.87 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,204.94 पर बंद हुआ और नैस्डैक 96.27 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,369.73 पर बंद हुआ. आईएएनएस

Read More
{}{}