Share Market: 11 जून, बुधवार को भारतीय शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,515.14 और निफ्टी 37.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,141.40 पर था. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 293.25 अंक या 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,388.15 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 101.05 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,798.75 पर था. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, "मूल्यांकन में वृद्धि के कारण व्यापक बाजारों में मुनाफावसूली जारी है. हालांकि, संस्थागत निवेशकों द्वारा स्थिर आय आउटलुक वाली कंपनियों को तरजीह दिए जाने के कारण लार्ज-कैप स्टॉक्स बाजार को सहारा दे रहे हैं.
आज के टॉप शेयर
सेक्टोरल आधार पर आईटी, ऑटो, फार्मा, रियल्टी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इटरनल (जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन टॉप गेनर्स थे. पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,608 शेयर हरे निशान में, 1,304 शेयर लाल निशान में और 83 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं. एकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे ने कहा दिन के कारोबार में निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाद में यह सपाट बंद हुआ . आईएएनएस