trendingNow12764783
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: शेयर बाजार को लगी किसकी नजर, आज फिर 270 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में तेजी फिर गायब दिखी, लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 271.17 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.  भारतीय शेयर बाजार सोमवार के सत्र में सपाट बंद हुआ.

 Share Market: शेयर बाजार को लगी किसकी नजर, आज फिर 270 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
Bavita Jha |Updated: May 19, 2025, 06:40 PM IST
Share

Share Market: शेयर बाजार में तेजी फिर गायब दिखी, लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 271.17 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.  भारतीय शेयर बाजार सोमवार के सत्र में सपाट बंद हुआ. हफ्ते के पहले कारोबार दिन के अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,059.42 और निफ्टी 74.35 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,945.45 पर था.  

दिन के दौरान ऑटो और सरकारी शेयरों में मजबूती देखी गई. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.48 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. 

लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,531 शेयर हरे निशान में, 1,565 शेयर लाल निशान में और 177 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.  

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और टाटा स्टील गेनर्स थे. इटरनल (जोमैटो), इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एचयूएल टेक, टाइटन और एक्सिस बैंक लूजर्स थे.एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे ने कहा भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान मुनाफावसूली के कारण आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली.  

उन्होंने आगे कहा लगातार दो दिन तक 25,000 के ऊपर बंद होने के बाद निफ्टी इस स्तर के नीचे बंद हुआ है. जब तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक इस स्तर को पार नहीं कर लेता, इसमें दबाव देखने को मिल सकता है. भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. सुबह करीब 9.32 बजे, सेंसेक्स 3.88 अंक या 0.00 प्रतिशत बढ़कर 82,326.71 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 14.70 अंक या 0.06 प्रतिशत चढ़कर 25,034.50 पर था. आईएएनएस 

Read More
{}{}