trendingNow12774161
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

शेयर बाजार ने हरे न‍िशान के साथ की हफ्ते की शुरुआत, ऑटो और आईटी सेक्‍टर में जमकर खरीदारी

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 379.50 अंक की तेजी के साथ 57,067 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 64.45 अंक की बढ़त के साथ 17,707.80 पर था.

शेयर बाजार ने हरे न‍िशान के साथ की हफ्ते की शुरुआत, ऑटो और आईटी सेक्‍टर में जमकर खरीदारी
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 26, 2025, 05:39 PM IST
Share

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुए. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 455.37 अंक की तेजी के साथ 82,176.45 और निफ्टी 148 अंक की मजबूती के साथ 25,001.15 पर था. शेयर बाजार में सबसे ज्‍यादा तेजी ऑटो और आईटी शेयर में देखी गई. निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी इंडेक्स दोनों ही एक-एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी, और पीएसई इंडेक्स में खरीदारी देखी गई.

इन कंपनी के शेयरों में आई तेजी

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 379.50 अंक की तेजी के साथ 57,067 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 64.45 अंक की बढ़त के साथ 17,707.80 पर था. सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, आईटीसी, एचयूएल, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, इंफोस‍िस, इंडसइंड बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और टीसीएस टॉप गेनर्स थे. इटरनल (जौमेटो), अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे.

टैरिफ टालने के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स में गिरावट
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'ईयू पर अमेरिका की ओर से टैरिफ टालने के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई, जिससे घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला.' उन्होंने आगे कहा, 'ये घटनाक्रम दर्शाते हैं कि व्यापार वार्ता आगे बढ़ रही है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद मिल सकती है. इसके अतिरिक्त, दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत और घरेलू बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने निवेशकों को जोखिमपूर्ण एसेट्स पर अपना ध्यान केंद्रित रखने के लिए प्रोत्साहित किया है. ग्रामीण खपत में वृद्धि और तिमाही के लिए उम्मीद से अच्छी कॉर्पोरेट आय के बाद चौथी तिमाही के मजबूत जीडीपी आंकड़ों की उम्मीदों के कारण बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया.'

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. सुबह करीब 9.32 बजे, सेंसेक्स 640.3 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82,361.46 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 187.39 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 25,040.45 पर कारोबार कर रहा था. (IANS) 

Read More
{}{}