trendingNow12789333
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: शेयर बाजार को पसंद आया RBI का सरप्राइज, गिरते सेंसेक्स ने लिया यू-टर्न, निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

Share Market Latest Update: आरबीआई के रेपो रेट में ऐलान के साथ ही घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली. जो सेसेंक्स लाल दिख रहे थे, वो चढ़ने लगे और इसमें 0.12 फीसदी की तेजी आ गई. रेपो रेट के ऐलान के साथ ही सेंसेक्स 557.26 अंक चढ़करक 81,998.81 अंक पर पहुंच गए.  बैंक निफ्टी में 300 अंकों से अधिक की तेजी आई.  

 Share Market: शेयर बाजार को पसंद आया RBI का सरप्राइज, गिरते सेंसेक्स ने लिया यू-टर्न, निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार
Bavita Jha |Updated: Jun 06, 2025, 11:03 AM IST
Share

Share Market: शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दवाब में थे. अमेरिका में एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव , वैश्विक बाजार में सुस्ती और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 159 अंक कर गिरकर 81,282.11अंक पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 27.65 अंक की फिसलन देखने को मिली. हालांकि इस गिरावट से आरबीआई के मौद्रिक समीक्षा बैठक के ऐलान के बाद जबरदस्त यूटर्न लिया.  

बाजार ने बदली चाल 
 

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है. आरबीआई ने रेपो रेट में इस बार 0.50 फीसदी की कटौती कर लोगों को राहत दी. आरबीआई के रेपो रेट में ऐलान के साथ ही घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली. जो सेसेंक्स लाल दिख रहे थे, वो चढ़ने लगे और इसमें 0.12 फीसदी की तेजी आ गई. रेपो रेट के ऐलान के साथ ही सेंसेक्स 557.26 अंक चढ़करक 81,998.81 अंक पर पहुंच गए.  बैंक निफ्टी में 300 अंकों से अधिक की तेजी आई.  

बाजार की सपाट शुरुआत 
 
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के रेपो रेट पर फैसले से पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई.  सुबह करीब 9.23 बजे, सेंसेक्स 82.43 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,359.61 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 7.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,743.20 पर कारोबार कर रहा था.    सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, इटरनल, आईटीसी, एनटीपीसी और टाइटन टॉप गेनर्स रहे. जबकि, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे. एशियाई बाजारों में, हांगकांग, चीन और बैंकॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि केवल जापान हरे निशान में कारोबार कर रहा था.  अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 108 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,319.74 पर बंद हुआ.   आईएएनएस

Read More
{}{}