Share Market Update: सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) इनफ्लो मई में ऑल-टाइम हाई 26,688 करोड़ रुपये पर रहा है. अप्रैल में यह आंकड़ा 26,632 करोड़ रुपये था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी किये गए डेटा में यह जानकारी दी गई. एसआईपी (SIP) का लगातार बढ़ता इनफ्लो दिखाता है कि लोग लॉन्ग टर्म के नजरिये से म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. एम्फी (AMFI) के डेटा के अनुसार मई में एसआईपी (SIP) योगदान देने वाले अकाउंट की संख्या बढ़कर 8.56 करोड़ हो गई है, जो कि पिछले महीने में 8.38 करोड़ पर थी.
रिटेल इनवेस्टर की हिस्सेदारी बढ़ रही
स्मॉलकेस मैनेजर और ग्रोथ इन्वेस्टिंग के फाउंडर नरेंद्र सिंह ने कहा कि निवेशकों की प्राथमिकताएं विकसित हो रही हैं. इक्विटी फंड की तरफ की ओर साफ तौर पर झुकाव दिखाई दे रहा है, जो कि लॉन्ग टर्म की विकास संभावनाओं और लोन के प्रति सतर्क रुख से प्रेरित है.' एसआईपी इनफ्लो ऑल-टाइम हाई पर होने पर उन्होंने कहा कि रिटेल इनवेस्टर की हिस्सेदारी बढ़ रही है. म्यूचुअल फंड निवेश का अहम जरिया बन रहे हैं.
कुल एयूएम का करीब 20.24 प्रतिशत रहा
एसआईपी (SIP) के तहत कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल के 13.90 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 14.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एसआईपी एयूएम म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल एयूएम (AUM) का करीब 20.24 प्रतिशत रहा, जबकि अप्रैल में यह 19.9 प्रतिशत था. एम्फी के डेटा के अनुसार मई में कई महीनों के बाद एसपीआई स्टोपेज रेश्यो मतें कमजोरी देखने को मिली है. मई में करीब 59 लाख एसआईपी खाते ओपन हुए हैं, जबकि 43 लाख खातों में एसआईपी बंद या मैच्योर हुई.
मई में कुल एसआईपी खातों की संख्या 9.06 करोड़ थी. सैपिएंट फिनसर्व के फाउंडर डायरेक्टर अमित बिवलकर ने कहा कि आने वाले समय में भी बाजार की चाल और एसआईपी अनुशासन एयूएम ग्रोथ को सपोर्ट करना जारी रखेगा. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स एयूएम मई में करीब 4.85 प्रतिशत बढ़कर 72.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि अप्रैल में 70 लाख करोड़ रुपये पर था. (IANS)