trendingNow12832712
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

SIP इनवेस्‍टमेंट ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, 74.41 लाख करोड़ के ऑल-टाइम हाई पर MF एयूएम

AMFI: एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएस (AUM) बढ़कर 74.41 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. मई में यह 72.20 लाख करोड़ रुपये और अप्रैल में 69.99 लाख करोड़ रुपये पर था. 

SIP इनवेस्‍टमेंट ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, 74.41 लाख करोड़ के ऑल-टाइम हाई पर MF एयूएम
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 09, 2025, 02:01 PM IST
Share

SIP in June: म्यूचुअल फंड सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत जून के महीने में निवेश 27,269 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. यह मई के 26,688 करोड़ रुपये के आंकड़े से 2 प्रतिशत ज्‍यादा है. यह जानकारी बुधवार को जारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से सामने आई. यह पहला मौका है जब एसआईपी निवेश 27,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. एएमएफआई (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 74.41 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई.

ELSS फंड को छोड़कर सभी इक्‍व‍िटी कैटेगरी में निवेश

मई में यह 72.20 लाख करोड़ रुपये और अप्रैल में 69.99 लाख करोड़ रुपये थी. मई में 29,572 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में जून में कुल म्यूचुअल फंड निवेश मासिक आधार पर 67 प्रतिशत बढ़कर 49,301 करोड़ रुपए हो गया. जून में इक्‍विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 24 प्रतिशत बढ़कर 23,587 करोड़ रुपए हो गया. ईएलएसएस फंड को छोड़कर सभी इक्‍व‍िटी कैटेगरी में निवेश हुआ. इक्‍व‍िटी कैटेगरी में लार्ज कैप फंड ने जून में 1,694 करोड़ रुपए के निवेश के साथ बढ़त हासिल की, जो पिछले महीने के 1,250.5 करोड़ रुपए से 35 प्रतिशत अधिक है.

स्मॉल कैप फंड में बंपर बढ़ोतरी
स्मॉल कैप फंड में 4,024.5 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो मई के 3,214 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत अधिक है. मिड कैप फंडों में भी 3,754 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो मासिक आधार पर 2,808.7 करोड़ रुपए से 34 प्रतिशत अधिक है. गोल्ड ईटीएफ में निवेश मई के 292 करोड़ रुपए से छह गुना बढ़कर 2,080.9 करोड़ रुपए हो गया, जो 613 प्रतिशत की वृद्धि है.

हाइब्रिड फंड में बढ़ी लोगों की रुच‍ि
हाइब्रिड फंड में निवेश मई के 20,765 करोड़ रुपए से बढ़कर जून में 23,223 करोड़ रुपए हो गया. एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार, मल्टी एसेट एलोकेशन में 3,209 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, इसके बाद डायनेमिक एसेट एलोकेशन/बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में 1,885 करोड़ रुपए का निवेश हुआ. यह वृद्धि काफी हद तक बाजार के प्रदर्शन के कारण है, क्योंकि निफ्टी और सेंसेक्स ने जून में मजबूत रिटर्न दिया है. (IANS) 

Read More
{}{}