Share Market: स्मॉलकैप टेक्सटाइल स्टॉक और डेनिम फैब्रिक बनाने वाली कंपनी विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड के मुनाफे में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका मुनाफा 13% बढ़कर 28.84 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 21.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
उद्योग जगत और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद चिरिपाल ग्रुप की कंपनी विशाल फैब्रिक्स के कुल राजस्व में भी बढ़ोतरी देखी गई है. वित्त वर्ष 2023-24 में जहां कंपनी का राजस्व 1,451.29 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 1,521.43 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन
कंपनी के इस पॉजिटिव रिजल्ट का असर शेयरों पर भी देखने को मिला. शुक्रवार को विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड का शेयर 0.66% की तेजी के साथ 28.78 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी ने 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, इस साल में कंपनी के शेयरों में 23% की गिरावट देखी गई है.
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद बेस्ड कंपनी विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड, चिरिपाल ग्रुप का हिस्सा है. कंपनी के मुताबिक, वह हर साल 100 मिलियन मीटर से ज्यादा कपड़ा बनाने की क्षमता रखती है. कंपनी अपनी कटिंग-एज इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेटेड वैल्यू चेन के लिए जानी जाती है.
ग्रीन जोन में बंद हुआ शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769.09 अंक की तेजी के साथ 81,721.08 और निफ्टी 243.45 अंक बढ़कर 24,853.15 पर बंद हुआ.
कारोबारी सत्र के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 362.90 अंक की तेजी के साथ 56,687.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 140.25 अंक की बढ़त के साथ 17,643.35 पर था.
डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)