trendingNow12851282
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

छोटी-सी SIP, बड़ा फायदा: रोज 20 रुपये की बचत से बन सकते हैं करोड़पति! समझिए पूरा गणित

आज के दौर में हर कोई ज्यादा पैसा कमाना और करोड़पति बनना चाहता है. हालांकि, करोड़पति बनने के लिए न तो बड़ी सैलरी चाहिए, न ही किसी लॉटरी की उम्मीद. छोटी-छोटी बचत करके आप उसको करोड़ों रुपये बना सकते हैं.

छोटी-सी SIP, बड़ा फायदा: रोज 20 रुपये की बचत से बन सकते हैं करोड़पति! समझिए पूरा गणित
Shivendra Singh|Updated: Jul 22, 2025, 08:47 PM IST
Share

आज के दौर में हर कोई ज्यादा पैसा कमाना और करोड़पति बनना चाहता है. हालांकि, करोड़पति बनने के लिए न तो बड़ी सैलरी चाहिए, न ही किसी लॉटरी की उम्मीद. छोटी-छोटी बचत करके आप उसको करोड़ों रुपये बना सकते हैं. अगर आप रोज सिर्फ 20 रुपये बचा सकते हैं, तो लंबे समय में आप करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन कैसे? तो इसका जवाब है SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान.

रोज 20 रुपये यानी महीने के 600 रुपये की SIP
मान लीजिए आप रोज 20 रुपये बचाते हैं तो महीने से हिसाब से आपने 600 रुपये बचा लिए. अब उस 600 रुपये की हर महीने SIP करते हैं और साल दर साल अगर आप इसमें 10% की बढ़ोतरी करते हैं (यानि अगले साल ₹660, फिर ₹726 और ऐसे ही आगे), तो ये छोटी-सी रकम लंबे समय में बड़ी पूंजी में बदल सकती है.

करोड़ों का रिटर्न
अगर आपको SIP में सालाना 12% का रिटर्न मिलता है और आप 36 साल तक लगातार निवेश करते हैं, तो आपके पास कुल मिलाकर 1,08,09,225 होंगे. इसमें आपकी कुल SIP इन्वेस्टमेंट 21,53,713 रुपये होगी और ब्याज और कंपाउंडिंग के दम पर आपको 86,55,512 रुपये का रिटर्न मिलेगा.

SIP क्यों है बेस्ट ऑप्शन?
* छोटा निवेश, बड़ा रिटर्न: SIP की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप कम पैसों से निवेश शुरू कर सकते हैं.
* रिटर्न में स्थिरता: म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने से बाजार की उठापटक का औसत असर पड़ता है.
* डिसिप्लिन फाइनेंस की शुरुआत: यह निवेश की आदत डालने का आसान तरीका है.
* कंपाउंडिंग का जादू: जितना लंबा समय, उतना बड़ा फायदा.

युवाओं के लिए सही ऑप्शन
अगर आप कॉलेज में हैं या अपनी पहली नौकरी कर रहे हैं, तो ₹20 रोज बचाना मुश्किल नहीं है. एक कॉफी, स्नैक्स या ऑटो का खर्च कम करके आप यह SIP शुरू कर सकते हैं. लंबी अवधि में ये आदत आपका फाइनेंशियल फ्यूचर सुरक्षित बना सकती है.

Disclaimer: ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.

Read More
{}{}