trendingNow12373485
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Softbank Loss: कमाई की उम्‍मीद लगाकर Paytm में क‍िया था न‍िवेश, हुआ 45659035200 रुपये का नुकसान

Softbank Loss From Paytm: सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में कमाई की उम्‍मीद में 1.6 बिलियन डॉलर का न‍िवेश क‍िया था. लेक‍िन प‍िछले द‍िनों आरबीआई की कार्रवाई के बाद उसने अपनी ह‍िस्‍सेदारी को बेच द‍िया है, ज‍िससे उसे 544 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

Softbank Loss: कमाई की उम्‍मीद लगाकर Paytm में क‍िया था न‍िवेश, हुआ 45659035200 रुपये का नुकसान
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 08, 2024, 07:03 AM IST
Share

Paytm Share Price: आरबीआई ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर रोक लगाई है तब से इसके न‍िवेशकों को भारी नुकसान से गुजरना पड़ा है. आम न‍िवेशकों के साथ द‍िग्‍गजों का भी बुरा हाल है. हाल ही में आई र‍िपोर्ट से खुलासा हुआ है क‍ि सॉफ्टबैंक के व‍िजन फंड 1 को फ‍िनटेक द‍िग्‍गज पेटीएम में न‍िवेश से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जापान के टेक्‍नोलॉजी ग्रुप की तरपु से जारी एक र‍िपोर्ट के आधार पर सॉफ्टबैंक की तरफ से पेटीएम में क‍िये गए 1.6 बिलियन डॉलर (1,34,29,12,80,000 रुपये) के इनवेस्‍टमेंट पर 544 मिलियन डॉलर (45659035200 रुपये) का कुल घाटा दर्ज किया है. आपको बता दें सॉफ्टबैंक ने जून तिमाही में पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी.

पॉलिसीबाजार में 199 मिलियन डॉलर का न‍िवेश

सॉफ्टबैंक व‍िजन फंड 1 (SVF 1) ने ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार में 199 मिलियन डॉलर का न‍िवेश क‍िया था. यहां पर उसे 394 मिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ है. उन्होंने पॉलिसीबाजार में भी अपना पूरा निवेश बेच दिया है. इसके अलावा, इस फंड ने डेल्हीवरी में 397 मिलियन डॉलर लगाए थे, जिससे अब तक उन्हें 285 मिलियन डॉलर का मुनाफा हो चुका है. एसवीएफ 1 के पास जून त‍िमाही के अंत तक डेल्हीवरी में 10.15% की हिस्सेदारी है.

टेक स्टार्टअप्स में 88,700 करोड़ का न‍िवेश
एसवीएफ 1 (SVF 1) को 2022 जोमैटो की तरफ से ब्‍ल‍िंक‍िट को खरीदे जाने के बाद जोमैटो में थोड़ी सी हिस्सेदारी मिली थी. इस हिस्सेदारी को बेचकर कंपनी ने 65 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया था. पिछले 10 साल में सॉफ्टबैंक ने देश के टेक स्टार्टअप्स में करीब 10.6 बिलियन डॉलर (करीब 88,700 करोड़ रुपये) का न‍िवेश क‍िया है. लेकिन अब तक उन्होंने इनमें से करीब 6 से 6.8 बिलियन डॉलर (50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) निकाल लिए हैं.

इन कंपन‍ियों में भी क‍िया न‍िवेश
सॉफ्टबैंक ने ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राई और स्‍नैपडील की कंपनी यूनिकॉमर्स में कुल 7085 करोड़ रुपये (843 मिलियन डॉलर) लगाए थे. मनीकंट्रोल में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार ये तीनों कंपनियां अगले दो हफ्ते में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं तो सॉफ्टबैंक को इन कंपनियों में न‍िवेश क‍िये गए पैसे से 106% का मुनाफा होने की उम्मीद है.

पेटीएम के शेयर का हाल
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्‍युन‍िकेशन के शेयर में प‍िछले कुछ द‍िन से तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. कुछ ही महीने पहले 310 रुपये तक ग‍िरने वाला शेयर अब चढ़कर 506.95 रुपये पर पहुंच गया है. बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर में 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 32,255 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Read More
{}{}