trendingNow12385448
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Starbucks को फायदा कराने वाले CEO की सैलरी वायरल! पैसा इतना क‍ि जीरो ग‍िनते-ग‍िनते थक जाओगे

Brian Niccol Package: ब्रायन निकोल का नाम सामने आने के बाद स्टारबक्स का मार्केट कैप 25 प्रत‍िशत चढ़ गया है. स्टारबक्स ने अपने नए सीईओ को भारी-भरकम सैलरी पैकेज द‍िया है. उनका पैकेज इतना है क‍ि इसमें लगे जीरो को आप ग‍िनते ग‍िनते थक जाओगे. यकीन नहीं हो तो खुद ही देख लो- 

Starbucks को फायदा कराने वाले CEO की सैलरी वायरल! पैसा इतना क‍ि जीरो ग‍िनते-ग‍िनते थक जाओगे
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 17, 2024, 09:15 AM IST
Share

Starbucks CEO Salary: एक द‍िन पहले ही इंटरनेशनल कॉफी चेन स्टारबक्स (Starbucks) ने अपने ग‍िरते कारोबार को संभालने के लि‍ए नए सीईओ ब्रायन निकोल (Brian Niccol) को कंपनी की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी है. न‍िकोल को लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ली है. नरसिम्हन को स्टारबक्स ने बाहर का रास्‍ता द‍िखा द‍िया. अब स्टारबक्स की तरफ से नए सीईओ ब्रायन निकोल (Brian Niccol) की सैलरी की जानकारी को उजागर कर द‍िया गया है. स्टारबक्स की तरफ से नए सीईओ को करीब 113 मिलियन डॉलर (9,48,61,57,900 रुपये) की सैलरी दी जाएगी.

सैलरी पैकेज में क्‍या-क्‍या शाम‍िल?

113 मिलियन डॉलर की सैलरी पैकेज में 10 मिलियन डॉलर का साइन-ऑन बोनस, 75 मिलियन डॉलर का इक्‍व‍िटी ग्रांट और सालाना 23 मिलियन डॉलर की कीमत वाला एक ग्रांट शामिल है. इसके अलावा हर साल 1.6 मिलियन डॉलर का वेतन और 3.6 मिलियन से 7.2 मिलियन डॉलर तक का सालाना कैश बोनस भी शामिल है. 

ऑफ‍िस आने का बंधन नहीं, WFH करने की आजादी
निकोल को भारी-भरकम सैलरी पैकेज के अलावा कंपनी की तरफ से कई तरह की और भी सुव‍िधाएं दी गई हैं. उनके ऑफर लेटर में कहा गया कि उन्हें कंपनी के मुख्यालय सिएटल जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें जरूरत पड़ने पर अपने घर से आना-जाना करना होगा. स्टारबक्स ने यह भी सहमति दी है कि वह किसी भी अस्थायी आवास व्यवस्था (temporary housing arrangements) और सिएटल में निकोल को लाने ले जाने के लिए एक प्राइवेट ड्राइवर का खर्च वहन करेगी.

छोटा सा रिमोट ऑफिस शुरू क‍िया जाएगा
स्टारबक्स की तरफ से यह भी वादा किया गया क‍ि न्यूपोर्ट बीच में एक छोटा सा रिमोट ऑफिस शुरू क‍िया जाएगा. वह अपने घर और हेड ऑफ‍िस के बीच सफर के ल‍िए स्टारबक्स के प्‍लेन इस्‍तेमाल कर सकते हैं. उनका हेड ऑफ‍िस सिएटल में होगा. उसे स्टारबक्स के एग्‍जीक्‍यूट‍िव फ‍िज‍िकल प्रोग्राम तक भी एक्‍सेस म‍िलेगा. स्टारबक्स के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान में कहा गया, 'ब्रायन निकोल ने खुद को हमारी इंडस्‍ट्री के सबसे प्रभावी लीडर में से खुद को एक साबित किया है. स्टारबक्स में उनका वेतन कंपनी के प्रदर्शन और हमारे सभी शेयरहोल्‍डर से सीधे जुड़ा हुआ है. हमें हमारे पार्टनर, कस्‍टकर और शेयरहोल्‍डर के लिए लंबे समय तक चलने वाले, स्थायी मूल्य देने की उनकी क्षमता पर भरोसा है.'

क‍िसकी जगह पर आए ब्रायन निकोल
ब्रायन निकोल कंपनी के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ले रहे हैं. नरसिम्हन ने 17 महीने तक कंपनी की लीडरश‍िप की. इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत में 23.9% की गिरावट आई और मार्केट कैप में 32 अरब डॉलर की कमी आई है.

Read More
{}{}