Mark Zuckerberg Steve Jobs: क्या आप यह कल्पना कर सकते हैं कि एक साधारण टाई करोड़ों में बिक सकती है? यह असंभव सा लग सकता है. लेकिन हाल ही में एक नीलामी में एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पुरानी टाई 31 करोड़ में बिकी.
इसी निलामी में फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की 2010 में पहनी गई एक काली हूड्डी 14 लाख रुपये (15,875 डॉलर) में नीलाम हुई. इस हूड्डी की शुरुआती कीमत 87 हजार रुपये तय की गई थी. लेकिन नीलामी में कई गुना ज्यादा दाम मिले. यह हूड्डी उनके शुरुआती दिनों की यादगार चीजों में से एक थी, जिसे उन्होंने कई मौकों पर पहना था, खासतौर पर जब TIME मैगजीन ने उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था.
हूड्डी की नीलामी में सबसे खास बात यह थी कि इसके साथ जुकरबर्ग का एक लिखा नोट भी था, जिसमें लिखा था – "मेरी सबसे पसंदीदा पुरानी फेसबुक हूड्डी. मैंने इसे शुरुआती दिनों में बहुत पहना था. यहां तक कि इसके अंदर हमारी ओरिजनल मिशन स्टेटमेंट भी लिखी है."
स्टीव जॉब्स की टाई ने बनाया रिकॉर्ड
इस नीलामी में सिर्फ जुकरबर्ग की हूड्डी ही नहीं, बल्कि एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की एक पुरानी टाई भी जबरदस्त चर्चा में रही. यह टाई गुलाबी धारियों वाली हरी विल्केस बैशफोर्ड ब्रांड की थी. यह टाई 31 करोड़ रुपये (35,750 डॉलर) में नीलाम हुई. यह कीमत नीलामी के लिए तय 1,000 डॉलर से 35 गुना अधिक है.
स्टीव जॉब्स ने यह टाई सिर्फ तीन मौकों पर ही पहनी थी. 1984 में मैकिंटोश कंप्यूटर लॉन्च के लिए दो अलग-अलग फोटो शूट, 1983 में एस्पेन में एक सम्मेलन में, और 1984 में एक वार्षिक शेयरहोल्डर्स की बैठक में.
स्टीव जॉब्स की चिट्ठी भी करोड़ों में बिकी
स्टीव जॉब्स की सिर्फ टाई ही नहीं, बल्कि उनकी एक पुरानी चिट्ठी भी 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. यह चिट्ठी उन्होंने अपने 19वें जन्मदिन (23 फरवरी) पर अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखी थी. इसमें उन्होंने भारत आने और कुंभ मेले में भाग लेने की इच्छा जाहिर की थी.
पत्र में स्टीव जॉब्स ब्राउन द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब दे रहे हैं. पत्र में वह लिखते हैं, "मैं अप्रैल में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं. मैं मार्च में किसी समय चला जाऊंगा. हालांकि, अभी तक निश्चित नहीं हूं."