trendingNow12733672
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market: इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए कब-कब होगा कारोबार

Share Market Holiday 2025 List:  आमतौर पर सिर्फ राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहने वाला शेयर बाजार 28 से 4 मई वाले इस हफ्ते में तीन दिन बंद रहेगा.  अब जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी और किस-किस दिन बैंक खुले रहेंगे.  

  Share Market: इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए कब-कब होगा कारोबार
Bavita Jha |Updated: Apr 28, 2025, 12:34 PM IST
Share

Stock Market Holiday: इस हफ्ते शेयर बाजार में कारोबारी दिन कम हो जाएंगे. यानी इस हफ्ते सिर्फ चार दिन कारोबार होगा. सेंसेक्स और निफ्टी बंद रहेंगे.  आमतौर पर सिर्फ राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहने वाला शेयर बाजार 28 से 4 मई वाले इस हफ्ते में तीन दिन बंद रहेगा.  अब जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी और किस-किस दिन बैंक खुले रहेंगे.  

इस हफ्ते कब-कब बंद और कब- कब खुले रहेंगे शेयर बाजार  

इस हफ्ते 28 अप्रैल सोमवार को बाजार में कारोबार होगा. 29 अप्रैल, मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा. 30 अप्रैल को भी बाजार में ट्रेडिंग होगी, लेकिन 1 मई को शेयर बाजार बंद रहेंगे.  1 मई को मजदूर दिवस के साथ-साथ महाराष्ट्र दिवस है, जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद रहेगा.   
एक मई को स्टॉक मार्केट बंद है क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र दिवस है.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ही मुंबई में स्थित है. जिसकी वजह से इस दिन महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार में छुट्टी रहेगी.  

अक्षय तृतीया पर बाजार खुला या बंद? 

इसके बाद 3 और 4 मई को शनिवार, रविवार को वीकेंड की वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे. हालांकि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर शेयर बाजार खुला रहेगा. आपको मौका मिलेगा इस शुभ मौके पर शेयर बाजार में कारोबार करने के लिए.  याीन इस हफ्ते आपको ट्रेडिंग के लिए एक दिन कम का वक्त लग रहा है. 

2025 में कब-कब बंद रहेंगे शेयर बाजार  
  
महाराष्ट्र दिवस - 01 मई 
स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त 
गणेश चतुर्थी - 27 अगस्त 
महात्मा गांधी जयंती/दशहरा - 02 अक्टूबर 
दिवाली - 21 अक्टूबर 
दिवाली बलिप्रतिपदा - 22 अक्टूबर 
प्रकाश गुरपुरब- 05 नवंबर 
क्रिसमस - 25 दिसंबर 
मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर, 2025 को होगा.  

Read More
{}{}