trendingNow12734070
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market: सीमा पर तनाव बरकरार, बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 80 हजार के पार हुआ बंद, इस तेजी के पीछे कौन ?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार ने दमदार वापसी की है. शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान के साथ खुला और जल्द ही सेंसेक्स ने 80 हजार के आंकड़े को पार कर लिया . सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ बंद हुए.

 Stock Market: सीमा पर तनाव बरकरार, बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 80 हजार के पार हुआ बंद, इस तेजी के पीछे कौन ?
Bavita Jha |Updated: Apr 28, 2025, 04:42 PM IST
Share

Stock Market Update: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार ने दमदार वापसी की है. शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान के साथ खुला और जल्द ही सेंसेक्स ने 80 हजार के आंकड़े को पार कर लिया . सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ बंद हुए. सीमा पर तनाव के बीच शेयर बाजार में निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा है. 

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार  
 
भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को दमदार वापसी की और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,005 अंक या 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,218 और निफ्टी 289 अंक या 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,328 पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी हुई. 

इन सेक्टर्स में तेजी 

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 870 अंक या 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,440 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 129 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,676 पर बंद हुआ. आईटी सेक्टर को छोड़कर करीब सभी इंडेक्स में खरीदारी देखी गई. ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे. 

एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, इटरनल (जोमैटो), नेस्ले और टीसीएस टॉप लूजर्स थे. मुख्य सूचकांकों में बड़ी तेजी के बाद भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी शेयरों में से ज्यादा शेयर लाल निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में बीएसई पर 1,958 शेयर हरे निशान में, 2,038 शेयर लाल निशान में और 183 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. 

एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे का कहना है कि निफ्टी में शानदार रिकवरी देखने को मिली है और हाल के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ. निफ्टी के लिए अब 24,360 एक रुकावट का स्तर है. ऐसे में एनएसई का मुख्य सूचकांक इस लेवल के आसपास कुछ दिनों तक कंसोलिडेट कर सकता है. उन्होंने आगे कहा अगर यह लेवल टूटता है तो 24,550 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.  वहीं, अगर यह 24,000 के नीचे जाता है तो 23,800 का स्तर देखने को मिल सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. आईएएनएस

Read More
{}{}