trendingNow12805168
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market Highlight: बाजार पर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 213 अंक टूटा, निफ्टी 24860 के नीचे बंद

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वैश्विक अनिश्चिताताओं के बीच आज शेयर बाजार फिर से गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गए.

 Share Market Highlight: बाजार पर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 213 अंक टूटा, निफ्टी 24860 के नीचे बंद
Bavita Jha |Updated: Jun 17, 2025, 08:16 PM IST
Share

Share Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वैश्विक अनिश्चिताताओं के बीच आज शेयर बाजार फिर से गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गए. सेंसेक्स 213 अंक गिर गया तो वहीं निफ्टी 24860 के नीचे पहुंचतर बंद हुआ.  

लाल बंद हुआ शेयर बाजार  
 
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ.बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. दिन के अंत में सेंसेक्स 212.85 अंक या 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,583.30 और निफ्टी 93.10 अंक या 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,853.40 पर बंद हुआ.  

बाजार पर बिकवाली हावी  

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 389.20 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,379.30 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 128.85 अंक या 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,420.35 पर था. सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और मीडिया लाल निशान में बंद हुए. केवल आईटी इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स  

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, टीसीएस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एचयूएल, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे. सन फार्मा, इटरनल, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और टाइटन टॉप लूजर्स थे. एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे ने कहा निफ्टी 25,000 के आसपास रुकावट का सामना कर रहा है. इसके लिए 24,850 एक अहम सपोर्ट है.  अगर यह 25,000 से ऊपर निकलता है तो रैली देखने को मिल सकती है. वहीं, 24,850 के नीचे जाता है तो बिकवाली देखने को मिल सकती है.  

अमेरिका पर टिकी नजर

साथ ही उन्होंने कहा निवेशकों की निगाहें आने वाली फेड पॉलिसी पर है. इसके बाद ही बाजार की दिशा तय होगी. आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के सुंदर केवट ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तेल आयातक भारत में मुद्रास्फीति की चिंता को बढ़ा रही हैं, जिसने भी नकारात्मक माहौल को बढ़ावा दिया है. 

गिरावट के साथ शुरुआत  

शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. सुबह करीब 9.28 बजे, सेंसेक्स 186.35 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,609.80 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 68.20 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,878.30 पर कारोबार कर रहा था. आईएएनएस

Read More
{}{}