भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर क्लोज हुए. आईटी और बैंकिंग शेयरों के शानदार प्रदर्शन ने बाजार को सहारा दिया और सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23% की तेजी के साथ 83,432.89 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 55.70 अंक यानी 0.22% की बढ़त लेकर 25,461 के लेवल पर पहुंच गया.
आईटी और बैंकिंग शेयरों का दबदबा
इस तेजी का नेतृत्व आईटी और बैंकिंग सेक्टर ने किया. निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.80% और निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.42% की बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया और एनर्जी सेक्टर में भी खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, ऑटो और मेटल शेयरों में दबाव रहा और ये इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
मिडकैप और स्मॉलकैप में रही सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिनभर सुस्त कारोबार रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5.50 अंक की हल्की गिरावट के साथ 59,677.75 पर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 6 अंक या 0.03% की मामूली तेजी के साथ 19,033.05 के स्तर पर रहा.
इन शेयरों ने किया कमाल
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और बीईएल टॉप गेनर्स रहे. वहीं दूसरी ओर, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और सन फार्मा टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
वैश्विक संकेतों से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बाजार में निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. अमेरिकी टैरिफ समयसीमा और एफआईआई की बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है, हालांकि डीआईआई से कुछ सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मिड और स्मॉल कैप शेयर अब ज्यादा स्टॉक-स्पेसिफिक हो गए हैं और पूरा बाजार हालिया तेजी के बाद एक रेंज में फंसा हुआ नजर आ रहा है.