Stocks to Buy Under ₹100: एक दिन पहले बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में बाद में गिरावट देखी गई. दोपहर के समय सेंसेक्स 82,414 अंक पर और निफ्टी सूचकांक 25,155 अंक पर देखा गया. इस दौरान टाटा स्टील, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखी गई. जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया.
निफ्टी 50 का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट ने कहा कि निफ्टी 50 का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव है. अगर यह 25,250 के लेवल को पार करता है तो जल्द यह 25,550 तक जा सकता है. प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर शिजु कुथुपलक्कल ने बताया बैंक निफ्टी इंडेक्स 56,600 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखने के बाद धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक, मीडिया और आईटी में तेजी आई, जबकि मेटल, हेल्थ केयर और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखी गई.
100 रुपये से कम वाले इन शेयर पर लगाएं दांव!
शेयर बाजार के एक्सपर्ट की तरफ से तीन शेयर ऐसे सुझाए गए हैं जो 100 रुपये से कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं. वैशाली पारेख ने ऑलकार्गो गति का शेयर खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर को 72.40 पर खरीदने के साथ ही 78 रुपये का टागेट है. शेयर का स्टॉप लॉस 70 रुपये का है. इसी तरह सुगंधा सचदेवा ने फेडर होल्डिंग को बॉय रेटिंग 46.80 पर दी है. शेयर का टारगेट 49.60 रुपये है और स्टॉप लॉस 44.80 रुपये है. इसके अलावा अंशुल जैन ने आंध्र पेपर के शेयर में निवेश की सलाह दी है. इसकी 83 रुपये की बॉय करने की सलाह है और 87 रुपये का टारगेट प्राइस है. शेयर का स्टॉप लॉस 80 रुपये का है.
शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं?
उपरोक्त शेयर में निवेश करने की सलाह एक्सपर्ट एडवाइस के आधार पर दी गई है. किसी भी प्रकार के शयेर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी जाती। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें।)