trendingNow12854138
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Sundar Pichai: अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हुए सुंदर पिचाई, Google के शेयर में तेजी से क‍ितनी हो गई नेटवर्थ

Alphabet Q2 Result: गूगल का माल‍िकाना हक रखने वाली कंपनी अल्फाबेट के त‍िमाही नतीजें उम्‍मीद से बेहतर आने के बाद इसके शेयर र‍िकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गए. इसका फायदा न‍िवेशकों के साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी म‍िला.

Sundar Pichai: अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हुए सुंदर पिचाई, Google के शेयर में तेजी से क‍ितनी हो गई नेटवर्थ
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 25, 2025, 06:52 AM IST
Share

Sundar Pichai Net Worth: गूगल (Google) का माल‍िकाना हक रखने वाली कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने अपनी तिमाही कमाई के नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी के नतीजें उम्मीद से बेहतर रही. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 4.1% की तेजी आई. जनवरी 2023 से अल्फाबेट के शेयर में 120% की बढ़त आई है. इससे कंपनी की मार्केट वैल्‍यू में एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है. शेयर में आई तेजी से अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) अब ऑफ‍िश‍ियल अरबपति बन गए हैं.

9200 करोड़ रुपये हुई नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग की र‍िपोर्ट के अनुसार 53 साल के भारतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) की कुल नेटवर्थ बढ़कर 1.1 अरब डॉलर (करीब 9,200 करोड़ रुपये) हो गई है. फोर्ब्स की रियल-टाइम ब‍िलेन‍ियर की ल‍िस्‍ट में उनकी नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर बताई गई है. इस उपलब्धि को इसल‍िए भी खास माना जा रहा है क्‍योंक‍ि सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने अल्फाबेट को शुरू नहीं कि‍या. उन्‍होंने गूगल के सीईओ और एक टेक प्रोफेशनल के रूप में यह उपलब्‍ध‍ि हास‍िल की है.

गूगल ने बताया एआई को अपनी सफलता का कारण
टेक इंडस्ट्री के बाकी अरबपति जैसे मार्क जकरबर्ग या जेन्सन हुआंग अपनी कंपनी में हिस्सेदारी के कारण अमीर बने हैं. अल्फाबेट को इस तिमाही में 28.2 अरब डॉलर का प्रॉफ‍िट हुआ है, जो क‍ि 96.4 अरब डॉलर की इनकम पर बेस्‍ड है. कंपनी की तरफ से एआई (AI) को अपनी सफलता का बड़ा कारण बताया है. सुंदर पिचाई ने कहा, 'AI ने हमारे हर ब‍िजनेस को बेहतर बनाया है. इस तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया.' अल्फाबेट ने क्लाउड सर्व‍िस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस साल 10 अरब डॉलर का अत‍िर‍िक्‍त इनवेस्‍टमेंट करने का प्‍लान क‍िया है.

सुंदर पिचाई का बचपन
गूगल के सीईओ और अरबपति सुंदर पिचाई का सफर संघर्ष और मेहनत से भरा हुआ है. 1972 में चेन्‍नई की एक म‍िड‍िल क्‍लास फैम‍िली में जन्मे सुंदर का बचपन बहुत ही साधारण रहा. उनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और उनका पर‍िवार दो कमरों के घर में रहता था. सुंदर प‍िचाई ने अपने शुरुआती द‍िनों में कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का भी सामना क‍िया. प‍िचाई की पढ़ाई चेन्‍नई में हुई और मेहनत के दम पर उन्‍हें IIT खड़गपुर में दाखिला दिलाया. वहां से उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की.

इसके बाद वह स्कॉलरशिप के जरिये स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए, जहां उन्होंने पीजी क‍िया. पढ़ाई के दौरान आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साल 2004 में गूगल में शामिल होने से पहले सुंदर प‍िचाई ने कई कंपनियों में काम किया. गूगल में जाने के बाद उन्होंने क्रोम ब्राउजर और एंड्रायड जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया. उनके ये दोनों ही प्रोजेक्‍ट बहुत सफल रहे. अपनी मेहनत के दम पर वह साल 2015 में गूगल के सीईओ बन गए.

FAQ
सवाल- गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की नेटवर्थ क‍ितनी है?
जवाब-
ब्लूमबर्ग के अनुसार सुंदर पिचाई की कुल नेटवर्थ बढ़कर 1.1 अरब डॉलर (करीब 9,200 करोड़ रुपये) हो गई है. वहीं, फोर्ब्‍स की तरफ से उनकी नेटवर्थ बढ़कर 1.2 अरब डॉलर होने का दावा क‍िया गया है.

सवाल- अल्फाबेट के शेयर में क‍ितनी तेजी आई है?
जवाब-
अल्फाबेट के शेयर में जनवरी 2023 से 120% की बढ़त आई है. इससे कंपनी की मार्केट वैल्‍यू में एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है. 

Read More
{}{}