सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने भारत-अमेरिका अंतरिम ट्रेड डील को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच सतर्क रुख अपनाया. वैश्विक संकेतों और डॉलर की मजबूती के कारण भी बाजार की चाल सीमित रही. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 9.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 83,409.68 पर बंद हुआ.
दिन की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई और इंडेक्स ने 83,398.08 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अधिकतम 83,516.83 और न्यूनतम 83,291.92 का स्तर छुआ, लेकिन पूरे दिन के कारोबार में बाजार सीमित दायरे में रहा. एनएसई निफ्टी भी मामूली 0.30 अंकों की तेजी के साथ 25,461.30 पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र के मुकाबले लगभग स्थिर रहा. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 25,492.80 का उच्चतम और 25,389.45 का न्यूनतम स्तर छुआ.
कौन से शेयर रहे आगे, कौन पीछे?
सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टीसीएस, एसबीआई और इंफोसिस जैसे शेयर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 में से 22 शेयरों में तेजी, जबकि 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
किन सेक्टर्स में दिखी हलचल?
विश्लेषकों के अनुसार, एफएमसीजी, तेल और गैस, रियल एस्टेट और कंजम्पशन सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली, जबकि मीडिया, मेटल, ऑटो और आईटी सेक्टर में मुनाफावसूली और कमजोरी हावी रही. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 162 अंक या 0.27% गिरा जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 82.90 अंक या 0.44% की कमजोरी दर्ज की गई. हालांकि, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी 100 इंडेक्स में हल्की तेजी रही.
ट्रेड डील को लेकर सतर्कता
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं. 90 दिन की टैरिफ एक्सटेंशन अवधि समाप्त होने के करीब है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है. इस कारण बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. अशीका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के सुंदर केवत ने कहा, “बाजार प्रतिभागी आक्रामक पोजीशन लेने से बच रहे हैं, जिससे इंडेक्स सीमित दायरे में बना रहा. अमेरिका की आगामी टैरिफ घोषणाओं को लेकर निवेशक चिंतित हैं.
रुपये में कमजोरी
सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 0.47 रुपये या 0.56% गिरकर 85.87 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर में मजबूती लौटने और ट्रेड डील को लेकर संशय के कारण रुपये में यह गिरावट दर्ज की गई.