Taj Mahal Revenue: मुगल काल का प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल देश के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में से एक है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच साल के दौरान टिकट की बिक्री से ताजमहल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक धरोहर रही. यह खुलासा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की तरफ से जारी आंकड़ों से हुआ है. राज्यसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ताजमहल ने पिछले पांच साल में टिकट बिक्री से 297 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है. इस रेवेन्यू के दम पर यह एएसआई (ASI) द्वारा संरक्षित सबसे ज्यादा फायदा देने वाला स्मारक बन गया है.
कुतुब मीनार 23.8 करोड़ कमाकर पहले नंबर पर
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुतुब मीनार 23.8 करोड़ रुपये और लाल किला 18.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करके दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. केंद्रीय मंत्री से पिछले पांच साल में अलग-अलग स्मारकों के प्रवेश टिकट की बिक्री से एएसआई को हासिल होने वाली राशि के बारे में पूछा गया था. इसके साथ ही सालाना और स्मारक के आधार पर पूछा गया था जिन्होंने पिछले पांच साल में प्रवेश टिकट की बिक्री के जरिये सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाया था.
मंत्री ने दी पांच साल की जानकारी
प्रश्न के जवाब में मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 तक के डेटा की जानकारी दी. डेटा से सामने आया कि इस मामले में ताजमहल टॉप पर रहा. फाइनेंशियल ईयर 2020 में आगरा किला और कुतुब मीनार दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. जबकि वित्तीय वर्ष 2021 में तमिलनाडु में महाबलीपुरम के स्मारकों का समूह और कोणार्क का सूर्य मंदिर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.