trendingNow12807540
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

3 महीने पहले बदला था एक इंजन, दूसरे की सर्विसिंग साल 2023 में, 30 दिन में सच आएगा सामने...एयर इंडिया विमान हादसे पर टाटा के चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी

Air India Plane Crash:  अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की  वजह क्या था, इसकी जांच की जा रही है. उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट 30 दिन में आ जाएगी. उसके बाद जो भी अगला कदम होगा, वो उसी के आधार पर उठाया जाएगा

3 महीने पहले बदला था एक इंजन, दूसरे की सर्विसिंग साल 2023 में, 30 दिन में सच आएगा सामने...एयर इंडिया विमान हादसे पर टाटा के चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी
Bavita Jha |Updated: Jun 19, 2025, 03:29 PM IST
Share

Air India Flight Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे ने न केवल एविएशन इंडस्ट्री की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है, बल्कि इस हादसे से हवाई सफर करने वाले लोगों के मन में डर पैदा कर दिया. 12 जून एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पहली बार हादसे पर चुप्पी तोड़ी है. विमान हादसे के बाद उन्होंने एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि प्लेन, इंजन, पायलट, सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन फिर भी ये दर्दनाक हादसा हो गया, जिसे सुनकर दिल बैठ जाता है. 

तीन महीने पहले बदला था इंजन 

इंटरव्यू में एन चंद्रशेखरन ने बताया कि प्लेन में कोई दिक्कत नहीं थी. बोइंग की ओर से भी कोई रेड फ्लैग नहीं दिया गया था.  मार्च  2025 में ही विमान का दायां इंजन बदला गया था. वहीं बाएं इंजन की सर्विसिंग साल 2023 में हुई थी और अगली सर्विसिंग दिसंबर 2025 में होनी थी.  विमान के दोनों इंजनों का रिकॉर्ड एकदम दुरुस्त रहा था.  चंद्रशेखरन ने कहा कि बोइंग का इतिहास काफी लंबा और अच्छा है. इंजन की क्लीन हिस्ट्री है. कभी कोई सेफ्टी फ्लैग नहीं दिया गया. ड्रीमलाइनर विमानों का इतिहास काफी अच्छा रहा है 

पायलट के पास लंबा अनुभव

चंद्रशेखरन ने कहा कि दोनों की पायलट के पास लंबा अनुभव था. उन्होंने कहा कि कैप्टन सबरभाल के पास 11500 घंटे फ्लाइंग ऑवर का लंबा अनुभव था , जबकि फर्स्ट कैप्टन कुंदर के पास 3400 घंटे का अनुभव था.  दोनों की महान पायलट थे. विमान में अनुभवी क्रू सवार था.  उन्होंने कहा कि इस हादसे ने पूरे देश का दिल दुखा दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे पर मैं निशब्द हूं.   

30 दिन में आएगी रिपोर्ट  

उन्होंने कहा कि हादसा क्यों हुआ, इसका इंतजार सबको है.  उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट 30 दिन में आ जाएगी. उसके बाद जो भी अगला कदम होगा, वो उसी के आधार पर उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. DGCA की ओर से भी उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है. हादसे की प्राथमिक रिपोर्ट आने में एक महीने का वक्त लग सकता है. 

हादसा इतना बड़ा कि  दर्द और सवाल सालों तक रहेंगे  

उन्होंने कहा कि हादसा बेहद दर्दनाक है. टाटा और एयर इंडिया पीड़ितों की मदद में जुटा है.उन्होंने कहा कि ये हादसा इतना बड़ा है कि इसका दर्द और सवाल सालों तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि वो प्लान हादसे के एकलौते सर्वाइवर से मिले हैं. उनकी कोशिश हर पीड़ित परिवार से मिलने की होगी.  
 

Read More
{}{}