Air India Delhi Washington Flight: पिछले दिनों अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के बाद एयरलाइंस की तरफ से एक और बड़ा फैसला लिया गया है. एयर इंडिया की तरफ से जारी हालिया बयान में बताया गया कि 1 सितंबर 2025 से दिल्ली से वाशिंगटन डीसी (Delhi Washington DC Flights) के लिए फ्लाइट को बंद किया जा रहा है. एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि यह फैसला कुछ ऑपरेशनल कारणों से लिया गया है.
पुराने विमानों में नए इक्युपमेंट लगाने का काम शुरू
विमानन कंपनी की तरफ से बताया गया कि दिल्ली और वाशिंगटन डीसी के बीच फ्लाइट को इसलिए सस्पेंड किया जा रहा है ताकि एयर इंडिया के पूरे नेटवर्क की विश्वसनीयता बनी रहे. गौरतलब है कि एयर इंडिया की तरफ से हाल ही में अपने बोइंग बेड़े के पुराने प्लेन में नए इक्युपमेंट लगाने का काम शुरू किया है. एयर इंडिया (Air India) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि विमानों की कमी के कारण दिल्ली से वाशिंगटन डीसी की फ्लाइट को बंद किया गया है.
यह भी पढ़ें: Air India के साथ क्या हो रहा! 2 घंटे हवा में चक्कर, फिर इमरजेंसी लैंडिंग; रनवे पर दूसरे विमान से टक्कर होते-होते बची
2026 के आखिर तक पूरा होगा विमानों का काम
एयरलाइंस ने बताया कि यह फैसला खासतौर पर एयर इंडिया की फ्लीट में विमानों की कमी के कारण लिया गया है. एयरलाइन की तरफ से पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 फ्लाइट में नए इक्युपमेंट लगाने का काम शुरू किया था. पुराने विमानों में नए इक्युपमेंट लगाने का काम लंबे समय तक चलेगा, इसे पूरा होने में 2026 के आखिर तक का समय लगेगा. एयर इंडिया (Air India) की तरफ से अपने बयान में कहा गया इस बड़े रेट्रोफिट प्रोग्राम का मकसद यात्रियों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.
पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से भी दिक्कत
विमानों की ओवरहालिंग के कारण 2026 के आखिर तक कई प्लेन एक साथ उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. विमानों की कमी और पाकिस्तान के एयर स्पेस के लगातार बंद रहने के कारण लंबी दूरी की फ्लाइट पर असर पड़ रहा है. एयरलाइन कंपनी की तरफ से कहा गया कि इन दोनों कारणों से एयरइंडिया की लंबी दूरी की उड़ानों पर असर पड़ रहा है. इससे उड़ानों का रास्ता लंबा हो रहा है और दिक्कत भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: नई सीट, लेटेस्ट स्क्रीन, लग्जरी इंटीरियर... एयर इंडिया का बड़ा अपग्रेड प्लान; 100 से ज्यादा प्लेन होंगे अपग्रेड
ग्राहकों के पास क्या विकल्प?
एयर इंडिया की तरफ से बताया गया कि ऐसे कस्टमर जिन्होंने 1 सितंबर के बाद वाशिंगटन डीसी का टिकट एयर इंडिया से कराया था. ऐसे ग्राहकों से संपर्क किया जाएगा और उनकी पसंद के हिसाब से उन्हें दूसरा ऑप्शन दिया जाएगा. इस ऑप्शन के तहत किसी और फ्लाइट में टिकट बुकिंग करने के अलावा पूरे रिफंड का भी विकल्प है. एयर इंडिया ने बताया यात्रियों के पास वाशिंगटन डीसी जाने के लिए अभी भी वन स्टॉप वाली उड़ान उपलब्ध रहेगी. इसके लिए हमारी पार्टनर एयरलाइंस अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के साथ न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के रास्ते से सकते हैं.
FAQ
सवाल: दिल्ली से वाशिंगटन डीसी की फ्लाइट कब से बंद रहेगी?
जवाब: दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट आगामी 1 सितंबर से कैंसिल कर दी गई है. यदि किसी यात्री ने इन फ्लाइट का टिकट बुक कराया है तो उन्हें एयरलाइंस की तरफ से दूसरे ऑप्शन दिये जाएंगे.